DC vs MI Playing-11,IPL 2023: आईपीएल 2023 में मंगलवार को दो ऐशी टीमों का सामना होगा जो अब तक इस लीग में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है. वो अंकतालिका में 10वें स्थान पर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस भी अपने दो मुकाबले हारकर अंकतालिका में नौवें स्थान पर है. दिल्ली के मैदान पर किसी एक टीम की जीत तय है.
जोफ्रा आर्चर की हो सकती है वापसी
जीत हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा तभी वो परिणाम भी बदल पाएंगे. मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वो टीम का अहम हिस्सा हैं.
IPL 2023: पढ़ें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
उनकी वापसी टीम को मजबूत करेगी. टीम ट्रिस्टन स्टब्स की जगह एक बार फिर नेहल वाधेरा पर भरोसा जता सकती है. इसके अलावा टीम में बदलाव की उम्मीदें कम हैं. पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद ऋतिक शौकीन पर फिर भरोसा जताया जाएगा क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
रूसो की जगह लेंगे फिल सॉल्ट
दिल्ली कैपिटल्स अब तक तीन मैच खेल चुकी है लेकिन अपने लिए एक विजयी संयोजन नहीं बना पाई है. पिछले मुकाबले में खलील अहमद को चोट लग गई थी. ऐसे में उनका मंगलवार को खेलना तय नहीं है. अगर वो नहीं खेलते हैं जो चेतन साकरिया को मौका मिल सकता है. वहीं लगातार फ्लॉप चल रहे राइली रूसो की जगह फिल सॉल्ट को भी मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा उम्मीद कम ही है कि टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और हेड कोच रिकी पॉन्टिंग कोई और बदलाव करेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे, फिल सॉल्ट/राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार और खलील अहमद/चेतन साकरिया
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहर वाधेरा, ऋतिक शौकीन, मोहम्मद अरशद खान, जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरनडॉफ
ड्रीम-11
कप्तान- डेविड वॉर्नर
उप-कप्तान – अक्षर पटेल
विकेटकीपर –इशान किशन
बल्लेबाज- रोहित तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोवमैन पॉवेल
ऑल राउंडर- अक्षर पटेल, कैमरन ग्रीन
गेंदबाज- जेसन बहरनडॉर्फ, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया