दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चोटिल हो गए थे। उन्हें गेंदबाजी के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अश्विन ने 1 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्होंने अपने पहले ही ओवर के पहली गेंद पर करुण नायर को पवेलियन का रास्त दिखा दिया था। उसके बाद निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया। अश्विन ने उम्मीद जताई है कि वे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में खेल सकेंगे।

मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बारे में जानकारी दी। अय्यर ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें बताया कि वह मैदान में कंधे की चोट के बावजूद ठीक हैं और अगले खेल के लिए तैयार हैं। अश्विन जब चोटिल हुए तो लगा कि वे पूरे सीजन से बाहर हो जाएंगे, लेकिन सबकुछ ठीक रहा। अय्यर ने मैच के बाद कहा, “मैंने संक्षेप में अश्विन से बात की है। उन्होंने कहा कि वो अगले मैच के लिए तैयार हो जाएंगे। लेकिन इसका फैसला अंत में फीजियो करेंगे।’’

अश्विन अपने ओवर की आखिरी गेंद पर चोटिल हुए थे। उन्होंने गेंद को पकड़ने के प्रयास में डाइव लगाया और उनका कंधा चोटिल हो गया। जब वो मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनके चेहरे पर दर्द झलक रहा था। फीजियो उनके कंधे को पकड़े हुए थे। बाद में प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। अगर अश्विन चेन्नई के खिलाफ दुबई में 25 सितंबर को होने वाले अगले मैच में खुद को फिट कर लेते हैं तो श्रेयस अय्यर की टीम काफी फायदा होगा।

अश्विन के ओवर ने मैच को पलट दिया। उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लेकर किंग्स इलेवन पंजाब की कमर तोड़ दी। उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब की कप्तानी की थी। दिल्ली ने इस मैच को सुपर ओवर में अपने नाम कर लिया। पंजाब को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे। वह 4 गेंद पर 12 रन बना चुका था, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन को आउट कर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया। वहां कगिसो रबाडा ने केएल राहुल और निकोलस पूरन को आउट कर दिया और पंजाब की टीम सिर्फ 2 रन बना सकी। इसके श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।