ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में कमाल की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। फिंच के साथ खेले गई उनकी इस पारी की बदौलत मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में दमदार शतक जड़ने वाले वार्नर की बल्लेबाजी की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन, इस खिलाड़ी को किसी और बात का ही इंतजार है। वार्नर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से डिनर पार्टी के इनविटेशन का इंतजार है।
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का जिक्र खुद वार्नर ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने इस दौरान बताया कि मैं उस वक्त के इंतजार में हूं कि विराट कोहली मुझे फोन करेंगे और डिनर के लिए इनवाइट करेंगे।
Guess who’s waiting for @imVkohli‘s call for dinner?
Watch this exclusive chat with @davidwarner31 ahead of the #INDvAUS ODI series!#OrangeArmy pic.twitter.com/oU5cqkA9T9
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 13, 2020
इसके अलावा भारत के साथ खेली जा रही इस सीरीज का जिक्र करते हुए डेविड वार्नर ने कहा कि भारत में आकर मैच खेलना हमेशा स्पेशल होता है। भारी संख्या में यहां फैंस चीयर करने के लिए आते हैं। उन्होंने टीम इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय टीम रोहित शर्मा, बुमराह और कोहली के साथ काफी अच्छा कर रही है।
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर और फिंच ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़े और अपनी टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

