भारत के खिलाफ मोहाली और इंदौर वनडे हारकर क्लीन स्वीप का खतरा झेल रही ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले अच्छी खबर आई है। राजकोट वनडे में दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। वॉर्नर ने मोहाली और इंदौर के बाद बुधवार, 27 सितंबर 2023 को राजकोट में भी अर्धशतक जड़ा। ट्रेविस हेड के चोटिल होने के बाद उनका रन बनाना 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए अच्छी खबर है।

राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करने मिचेल मार्श के साथ उतरे। दोनों ने ताबड़तोड़ रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। पहले विकेट के लिए 8.1 गेंद पर 78 रन जोड़े। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमाने से पहले डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन ठोक दिए।

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज

वॉर्नर ने इससे पहले मोहाली वनडे में 53 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया था। इंदौर वनडे में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले डेविड वॉर्नर ने 39 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए थे। वॉर्नर 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर शुभमन गिल हैं। गिल ने 2 मैचों में 178 रन बनाए हैं।

डेविड वॉर्नर ने 3 पारियों में 161 रन बनाए

डेविड वॉर्नर ने 3 मैच की 3 पारियों में 53.67 के औसत से 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.78 का रहा। उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के लगाए। वॉर्नर का फॉर्म में होना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है। वर्ल्ड कप में उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी के फॉर्म में होना कोई भी टीम चाहेगी।