ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। वे पिछले कुछ दिनों से लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं। सोमवार यानी 27 अप्रैल को वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वे पत्नी के कपड़ों को पहनकर डांस कर रहे हैं। वॉर्नर ने हाल ही में टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाया था। उसके बाद वे उस पर लगातार सक्रिय हैं। वॉर्नर ने टिकटॉक पर अब तक 12 वीडियो बनाए हैं। उनके 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर भी हैं।

वॉर्नर के इस वीडियो को टिकटॉक पर 9 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। दूसरी ओर, इंस्टाग्राम पर 2 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। वॉर्नर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आइसोलेशन में पागलपन।’’ वॉर्नर का वीडियो कई लोगों को अच्छा लगा है तो कुछ लोगों ने इसे खराब बताया। एक फैन ने लिखा- प्लीज वॉर्न प्लीज, अब बंद कर दो। वहीं, एक यूजर ने लिखा- लॉकडाउन का असर दिख रहा। एक अन्य यूजर ने पूछा- क्या हो गया है आपको?

वॉर्नर ने इससे पहले अपनी 10 महीने की बेटी के साथ वीडियो बनाया था। उस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- इस्ला को भी बाउंस पसंद है। वॉर्नर जब से टिकटॉक पर आए तब से कई लोगों ने उन्हें नसीहत दी है कि ये एक टाइमपास प्लेटफॉर्म हैं यहां से अकाउंट हटा लें। वॉर्नर और उनकी बेटी के वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया। उनके एक फैन ने गुस्से में लिखा- तमाशा बना के रख दिया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा- आईपीएल नहीं है तो आपकी जिंदगी खाली हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

ISO Monday’s #flicktheswitch @candywarner1

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on


वॉर्नर को आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालनी थी, लेकिन कोरोनोवायरस के कारण अगले नोटिस तक टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने आईपीएल में 126 मैच में 43.17 की औसत से 4706 रन बनाए हैं। इस दौरान डेविड ने 4 शतक और 44 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 458 चौके और 181 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 142.39 का रहा है। उन्होंने पिछले साल 69.20 की औसत से 12 मैच में 692 रन बनाए थे।