इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह आईपीएल 2021 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुचं गई। मोईन अली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 26 रन बनाए। बाद में गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 3 विकेट भी झटके।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना पाई।
रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा राहुल तेवतिया (20) और जयदेव उनादकट (24) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन चेतन साकरिया (36 रन तीन विकेट) और क्रिस मॉरिस (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
सुपरकिंग्स का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अंबाती रायुडू (27) और मोईन (26) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। ड्वेन ब्रावो ने अंत में नाबाद 20 रन बनाए।
रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मनन वोहरा का विकेट जल्द गंवा दिया जिन्होंने सैम करन की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर हालांकि शुरू से ही लय में दिखे। उन्होंने दीपक चाहर की पारी की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला लेकिन सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब करन की गेंद पर शारदुल ने शॉर्ट थर्ड मैन पर उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया।
बटलर ने पांचवें ओवर में चाहर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन करन ने अगले ओवर में कप्तान संजू सैमसन (01) को मिड आन पर ब्रावो के हाथों कैच करा दिया। टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 45 रन बनाए। बटलर ने जडेजा का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया जबकि शिवम दुबे ने भी शारदुल ठाकुर पर दो चौके मारे।
बटलर ने जडेजा की नोबॉल पर छक्का जड़ा लेकिन उनके अगले ओवर में सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। जडेजा ने इसी ओवर में दुबे (17) को पगबाधा करके रॉयल्स को दोहरा झटका दिया।
मोईन ने अपने पहले ही ओवर में डेविड मिलर (02) को पगबाधा करने के बाद अगले ओवर में रियान पराग (03) और क्रिस मौरिस (00) दोनों को जडेजा के हाथों कैच करा दिया। रॉयल्स के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा हुआ। टीम को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 84 रन की दरकार थी।
मोईन के 17वें ओवर में सिर्फ चार रन बने जिससे रॉयल्स की जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई। इससे पहले सुपरकिंग्स की टीम एक समय 13 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंतिम सात ओवर में टीम 68 रन ही जोड़ सकी।
सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और रुतुराज गायकवाड़ तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की पारी की पहली गेंद पर भाग्यशाली रहे जब स्लिप में राहुल तेवतिया ने उनका कैच टपका दिया।
डुप्लेसिस ने दूसरे ओवर में सकारिया पर पारी का पहला छक्का जड़ा। गायकवाड़ हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद को हवा में लहराकर मिड आफ पर शिवम दुबे को कैच दे बैठे।
डुप्लेसिस ने पांचवें ओवर में उनादकट पर तीन चौके और एक छक्का जड़कर रन गति में इजाफा किया लेकिन अगले ओवर में मौरिस की गेंद को हवा में खेलकर बाउंड्री पर रियान पराग को कैच दे बैठे। उन्होंने 17 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के मारे।
सुपरकिंग्स की टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 46 रन ही बना सकी। मोईन अली ने मुस्ताफिजुर और मौरिस पर छक्के जड़कर तेवर दिखाए लेकिन तेवतिया की गेंद पर पराग को डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे।
IPL 2021, CSK vs RR Live Cricket Score Online: यहां जानिए चेन्नई और राजस्थान के मैच से जुड़े अपडेट्स
सुरेश रैना ने पांचवीं गेंद पर खाता खोलने के बाद पराग पर छक्का जड़ा जबकि अंबाती रायुडू ने भी इस स्पिनर पर छक्का जड़ा। रायुडू ने तेवतिया पर भी लगातार दो छक्के मारे। सुपरकिंग्स के 100 रन 12वें ओवर में पूरे हुए। रायुडू हालांकि 17 गेंद में 27 रन बनाने के बाद सकारिया की गेंद को छह रन के लिए भेजने के प्रयास में बाउंड्री पर पराग को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के मारे।
रैना भी साकरिया के इसी ओवर में शॉट सीधे मौरिस के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 125 रन हो गया। उन्होंने 15 गेंद में 18 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 17 गेंद में 18 रन बनाने के बाद सकारिया का शिकार बने जबकि मौरिस ने जडेजा (08) को पवेलियन भेजा। ब्रावो ने आठ गेंद में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 190 के करीब पहुंचाया।

Highlights
मोईन अली 15वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग और तीसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस पवेलियन लौटे। दोनों के कैच रविंद्र जडेजा ने लपके। पराग ने 7 गेंद में 3 रन बनाए। मॉरिस खाता भी नहीं खोल पाए। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 7 विकेट पर 97 रन था। राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट क्रीज पर थे।
13वां ओवर मोईऩ अली लेकर आए। उन्होंने पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर को एलबीडब्ल्यू कर दिया। मिलर 5 गेंद में 2 रन ही बना पाए। मोईन अली ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। मिलर की जगह राहुल तेवतिया क्रीज पर आए। अब तेवतिया और रियान पराग को बड़ी साझेदारी करनी होगी, तभी राजस्थान की जीत की राह पर आगे बढ़ पाएगी.
12वां ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड कर दिया। बटलर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे को उन्होंने एलबीडब्ल्यू कर दिया। शिवम दुबे 2 चौके की मदद से 20 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 90 रन था।
आठवां ओवर रविंद्र जडेजा ने फेंका। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने चौके जड़े। नौवां ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए। उनके इस ओवर की पहली और छठी गेंद पर शिवम दुबे ने चौके लगाए। दोनों के बीच 19 गेंद में 25 रन की साझेदारी हो चुकी है।
छठे ओवर में संजू सैमसन आउट हुए। सैम करन ने पांचवीं गेंद पर उन्हें ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया।सैमसन 5 गेंद में एक रन ही बना पाए। उनकी जगह शिवम दुबे क्रीज पर आए।
राजस्थान को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। सैम करन ने मनन वोहरा को डीप-मिड विकेट पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। जडेजा ने काफी दूर से दौड़ते हुए आकर यह कैच लपका। वोहरा एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह संजू सैमसन क्रीज पर आए। पांच ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 43 रन था। जोस बटलर ने 18 गेंद में 27 रन बनाए थे।
दोनों टीमों का आईपीएल 2021 में यह तीसरा मुकाबला है। इससे पहले हुए दो-दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक-एक में शिकस्त झेली है। आईपीएल 2021 की अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स के भी 2 अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में पिछड़ने के कारण पांचवें नंबर पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम अंक तालिका में ऊपर पहुंच जाएगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज सैम करन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली फॉफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ रहे। राजस्थान की ओर से चेतन साकरिया सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 विकेट लिए। क्रिस मॉरिस भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसिस ने पारी की शुरुआत की थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए जयदेव उनादकट पहला ओवर लेकर आए थे। ऋतुराज ने उनकी पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला था।
महेंद्र सिंह धोनी 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटे। चेतन साकरिया ने उन्हें एक्स्ट्रा कवर पर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। धोनी 2 चौके की मदद से 17 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह सैम करन आए। सैम करन ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 6 विकेट पर 158 रन था। सैम ने 4 गेंद में 11 और जडेजा ने 5 गेंद में 4 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 14वां ओवर बहुत भारी रहा। इस ओवर में उसने अंबाती रायुडू और सुरेश रैना के विकेट गंवाए। चेतन साकरिया ने दूसरी गेंद पर रायुडू को रियान पराग के हाथों कैच कराया। रायुडू 3 छक्के की मदद से 17 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। पांचवीं गेंद पर रैना को क्रिस मॉरिस ने लपक लिया। रैना ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंद में 18 रन बनाए। रायुडू की जगह रविंद्र जडेजा और रैना की जगह एमएस धोनी क्रीज पर आए।
चेन्नई को तीसरा झटका 10वें ओवर में लगा। संजू सैमसन ने यह ओवर फेंकने के लिए राहुल तेवतिया को गेंद थमाई थी। तेवतिया ने दूसरी ही गेंद पर मोईन अली को लेग साइड बाउंड्री पर रियान पराग के हाथों कैच कराया। मोईन अली ने एक चौके और 2 छक्के की मदद से 20 गेंद में 26 रन बनाए। मोईन अली की जगह अंबाती रायुडू बल्लेबाजी के लिए आए। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन था। रैना ने 7 गेंद में 3 और रायुडू ने 3 गेंद में 3 रन बनाए थे।
पावर प्ले खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पावर प्ले (6 ओवर) में 46 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। चेन्नई को दूसरा झटका छठे ओवर में लगा। क्रिस मॉरिस ने चौथी गेंद पर फॉफ डुप्लेसिस को अपना शिकार बनाया। उन्होंने स्वीपर कवर पर रियान पराग के हाथों उन्हें कैच कराया। डुप्लेसिस ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 गेंद में 33 रन बनाए। वह जब आउट हुए तब चेन्नई के खाते में 45 रन जुड़े थे। डुप्लेसिस की जगह सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
पांचवां ओवर जयदेव उनादकट लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने एक रन लेकर अपना खाता खोला। फॉफ डुप्लेसिस ने दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके जड़ दिए। डुप्लेसिस ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाया। पांच ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 44 रन था। डुप्लेसिस ने 16 गेंद में 33 और मोईन अली ने एक गेंद में एक रन बनाया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। मुस्तफिजुर रहमान ने ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को एक्स्ट्रा कवर पर शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। ऋतुराज 13 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। वह जब आउट हुए तब चेन्नई के खाते में 25 रन जुड़े थे। उनकी जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मोईन अली आए।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स तथा चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबलों में गेंदबाज विकेट से अच्छी स्विंग और सीम मूवमेंट हासिल करने में सफल रहे थे। ऐसे में इस मैच में भी ऐसा करने वाले गेंदबाज पावर प्ले में कहर ढा सकते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के दीपक चाहर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
राजस्थान रॉयल्स: मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
राजस्थान रॉयल्स: मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
जोस बटलर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पांच पारियों में 72 के औसत और 152.11 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। क्रिस मॉरिस ने फाफ डुप्लेसिस को टी20 क्रिकेट में 36 गेंद फेंकी हैं और चार बार पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान फॉफ डुप्लेसिस ने 49 बनाने हैं। सुरेश रैना अगर इस मैच में दो छक्के लगाते हैं तो वे इंडियन प्रीमियर लीग में 200 छक्के लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान आईपीएल 2021 में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। वह पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। ऐसे में मौका मिलने पर इस मैच में वह आईपीएल 2021 में अपना खाता खोलना चाहेंगे। हालांकि, उनके लिए इससे भी अहम बात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतना होगी। चेन्नई पिछले सीजन राजस्थान के खिलाफ दोनों मैच हार गई थी।
पिछले मैच में चेन्नई ने बेहतरीन बॉलिंग के बाद अपनी बैटिंग से भी कमाल दिखाया था। लेकिन रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी थोड़ी चिंता की बात है। पिछले मैच में संजू समेत उसके चोटी के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे।
चेन्नई और राजस्थान दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2021 में अब तक अपने 2-2 मैच में से एक में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीते हैं। चेन्नई ने 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं, राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी।
साल 2015 के बाद से चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक 8 मैच हुए हैं। इनमें से दोनों ने 4-4 जीते हैं। पिछले पांच मैच में राजस्थान ने तीन और चेन्नई ने दो मैच में जीत हासिल की है। संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल 2020 में लीग चरण के दोनों मुकाबले राजस्थान ने जीते थे। चेन्नई सुपरकिंग्स का पिछले साल प्रदर्शन काफी खराब रहा था।