IPL 2025, CSK vs RCB: आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में सीएसके के स्पिनर नूर अहमद में शानदार बॉलिंग की। इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए और पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया। इससे पहले पर्पल कैप को शार्दुल ठाकुर ने जीता था, लेकिन अब नूर ने उसे अपने नाम कर लिया। इस सीजन के पहले 8 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल नूर अहमद ने किया है।

नूर ने अपने नाम किया पर्पल कैप

सीएसके के 20 साल के स्पिनर नूर अहमद ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच में फिल साल्ट, विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया। इन 3 विकेट की मदद से नूर अहमद के 2 मैचों में कुल 7 विकेट हो गए। इससे पहले नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में 4 विकेट लिए थे। इन 7 विकेट से साथ पर्पल कैप नूर के नाम हो गया जो पहले शार्दुल के नाम पर था। शार्दुल ने इस सीजन में अब तक खेले 2 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं।

कौन हैं नूर अहमद

20 साल के नूर अहमद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं। नूर अहमद ने आईपीएल में साल 2022 में एंट्री मारी थी और उन्हें गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। वो साल 2022 से लेकर 2024 तक इस टीम के लिए खेले, लेकिन इस सीजन के लिए गुजरात ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बाद आईपीएल 2025 की नीलामी में नूर अहमद को सीएसके ने 10 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा। नूर अहमद ने अब तक आईपीएल में खेले 25 मैचों में 3118 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट रहा है जो उन्हेंने इस सीजन में किया था।