IPL 2025, CSK vs RCB: आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ मैच में 30 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली और इस पारी के दम पर वो चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। कोहली इस मैच में ज्यादा खुलकर तो बैटिंग नहीं कर पाए, लेकिन जब सीएसके के तेज बॉलर मथिशा पथिराना की गेंद उनकी सिर पर लगी तो वो खूंखार हो गए।

पथिराना ने कोहली के सिर पर मारी गेंद

आरसीबी ने पहली पारी में बैटिंग की और इसके 11वें ओवर की पहली गेंद विराट कोहली के सिर में लगी जिसे मथीशा पथिराना फेंक रहे थे। पथिराना की ये गेंद शॉर्ट फेंकी थी जिसे कोहली ने खेलने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए और गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी। ये गेंद 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने कोहली का टेस्ट लिया और सबकुछ ठीक था, लेकिन इसके बाद कोहली खूंखार हो गए और पथिराना की अगली ही गेंद पर छक्का लगा दिया और फिर एक चौका जड़ दिया।

कोहली ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड

कोहली ने सीएसके के खिलाफ इस मैच में 31 रन की पारी खेली और वो इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। कोहली ने अब तक इस टीम के खिलाफ 1084 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 1057 रन बनाए थे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 896 रन बनाए हैं।

आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

1084 रन – विराट कोहली
1057 रन – शिखर धवन
896 रन – रोहित शर्मा
727 रन – दिनेश कार्तिक
696 रन – डेविड वार्नर
583 रन – कीरोन पोलार्ड