इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मैच में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस एलबीडब्ल्यू होने के बाद रिव्यू नहीं ले पाए। मामला 17वें ओवर की तीसरी गेंद का है। लुंगी एनगिडी की फुलटॉस गेंद ब्रेविस के पिछले पैर पर लगी। उन्हें आउट दिया गया। इसके बाद ब्रेविस रिव्यू नहीं ले पाए। 15 सेकेंड पूरा होने के कारण अंपायर ने ब्रेविस को रिव्यू लेने नहीं दिया।
डेवाल्ड ब्रेविस और रविंद्र जडेजा से गलती ये हुई कि एलबीडब्ल्यू देने के बाद भी रन के लिए दौड़ते रहे। नियम यह कहता है कि एलबीडब्ल्यू दिए जाने के बाद गेंद डेड हो जाती है। ऐसे में रन लेने के प्रयास में 15 सेकेंड का समय बर्बाद हो गया। ब्रेविस रिव्यू नहीं ले पाए। हालांकि, इस दौरान स्क्रीन पर टाइमर भी नहीं दिखा। ब्रेविस ने रिव्यू लिया होता तो वह बच जाते। गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर थी।
ब्रेविस का विकेट चेन्नई को पड़ा महंगा
आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद ब्रेविस क्रीज पर आए थे। म्हात्रे ने 48 गेंद पर 94 रन बनाए। 2 गेंद पर 2 विकेट गिरने से मैच पलट गया। ब्रेविस ने समय पर रिव्यू ले लिया होता और क्रीज पर रह जाते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। 214 रन के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 45 गेंद पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे। महेंद्र सिंह धोनी ने 8 गेंद पर 12 रन बनाए। शिवम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई 2 ओवर में 29 रन नहीं बना पाई।
आरसीबी के 16 अंक हुए
चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मैच में 4 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है। वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। दूसरी ओर 11 मैच में 8वीं जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल के लिए क्लिक करें।