इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शुक्रवार (28 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 17 साल बाद चेपक स्टेडियम में हराया। रन के लिहाज से चेन्नई की यह तीसरी सबसे बड़ी हार थी। इसके बाद भी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कह दिया कि शुक्र है बड़ी हार नहीं मिली। टीम बस 50 रन से हारी। वहीं कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने कहा कि वह चेपक की पिच नहीं पढ़ पाए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई। घरेलू सरजमीं पर चेन्नई की यह सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले 2019 में मुंबई इंडियंस ने उसे 46 रन से हराया था। चेन्नई को सबसे बड़ी हार मुंबई इंडियंस से ही मिली है। 2013 में वानखेड़े में 60 रन से हार मिली थी।

खराब फील्डिंग से नुकसान

बेंगलुरु से हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब भी लगता है कि इस विकेट पर 170 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता था। बल्लेबाजी के लिए यह अच्छा नहीं था। खराब फील्डिंग की वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ। जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं तो आप अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं। जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आपके पास थोड़ा समय होता है। जब आप ऐसे विकेट पर 20 रन ज्यादा का पीछा कर रहे होते हैं जहां आपको पता होता है कि गेंद पुरानी होने के बाद यह रुककर आएगी तो आपको पावरप्ले में थोड़ा अलग तरीके से बल्लेबाजी करनी होती है। यह धीमा हो गया।”

खुश हूं कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे

ऋतुराज ने कहा, “पांच ओवर तक नई गेंद काफी रुककर आ रही थी। राहुल ने शॉट खेलने का प्रयास किया। मैंने भी अपने शॉट खेलने का प्रयास किया। कभी-कभी यह काम करता है और कभी नहीं। कभी-कभी आपके दिमाग में स्कोर होता है और शायद जब आप 20 रन अतिरिक्त का पीछा कर रहे होते हैं तो आप हमेशा खेल से एक कदम आगे रहना चाहते हैं। यह सोच थी काम नहीं आई। फिर भी खुश हूं कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे और अंत में सिर्फ 50 रन था।”

हार के बाद सीधे पिच पर गए फ्लेमिंग

आरसीबी के हाथों सीएसके की 50 रन की हार के तुरंत बाद हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग चेपक के ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य के साथ पिच पर गए। पांच दिन पहले बगल की पिच पर 25 ओवरों में स्पिन के दम पर सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराया था। इस बार, सीम, बाउंस और टू पेस डिलिवरी ने खेल को पूरी तरह बदल दिया।

घरेलू पिच का फायदा नहीं मिलता

चेन्नई की हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा,”हम आपको कई सालों से बता रहे हैं चेपक में घरेलू पिच का फायदा नहीं मिलता। हमने कई बार घर से बाहर जीत हासिल की है। और हम पढ़ नहीं पाए हैं। हम पिछले कुछ सालों में यहां विकेट्स को पढ़ नहीं पाए हैं। इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। हमें जो मिलता है उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं और हमें नहीं पता।” धोनी ने रैना का रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने