CSK vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 के 34वें मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आए और आखिरी पल पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 57 रन बनाए। इस मैच में धोनी ने 311.11 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और अपनी पारी से क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया।

धोनी ने तोड़ दिया क्रिस गेल का रिकॉर्ड

धोनी ने लखनऊ के खिलाफ 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए और इस स्कोर के दम पर वो आईपीएल में 40 साल के उम्र के बाद बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए साथ ही 40 की उम्र के बाद 500 रन पूरे करने वाले पहले बैट्समैन भी बने। धोनी से पहले आईपीएल में 40 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल थे जिन्होंने कुल 481 रन बनाए थे, लेकिन धोनी ने अब 500 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

40 की उम्र के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

500 रन – एमएस धोनी
481 रन – क्रिस गेल
471 रन – राहुल द्रविड़
466 रन – एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल के 19वें-20वें ओवर में धोनी ने जड़ा 105वां छक्का

धोनी ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में 2 शानदार छक्के लगाए और ये आईपीएल के 19वें-20वें ओवर में उनका 105वां छक्का रहा। इस लीग में 19वें-20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी पहले नंबर पर हैं और उनके नाम पर कुल 105 छक्के दर्ज हैं।

आईपीएल में 19वें/20वें ओवर में सर्वाधिक छक्के

105 – एमएस धोनी
57 – किरोन पोलार्ड
55- एबी डिविलियर्स
55- हार्दिक पंड्या<br>51 – आंद्रे रसेल

आईपीएल में 20वें ओवर में धोनी का प्रदर्शन

आईपीएल में अब तक धोनी ने 20वें ओवर में कुल 313 गेंदों का सामना किया है और 772 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 246.64 का रहा है जबकि उन्होंने कुल 53 चौके और 65 छक्के लगाए हैं।

धोनी का आईपीएल के 20वें ओवर में प्रदर्शन

रन: 772
गेंदें: 313
स्ट्राइक रेट: 246.64
चौके/छक्के: 53/65