CSK vs KKR IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 22वें मुकाबले में 8 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) भिड़ेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेंगे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेंगे।
CSK vs KKR, IPL 2024 Live Cricket Score Match Scorecard
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली सीएसके (CSK) को आईपीएल 2024 में अपने पहले दो गेम जीतने के बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर (KKR) टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। कोलकाता नाइट राइडर्स +2.518 के नेट रन रेट (NRR) के साथ अंक तालिका में नंबर 2 पर है। चेन्नई सुपर किंग्स दो हार के बावजूद +0.517 के एनआरआर (NRR) के साथ तीसरे नंबर पर है।
CSK vs KKR Head 2 Head Record
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं। इनमें से CSK (सीएसके) ने 18 और KKR (केकेआर) ने 10 जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। केकेआर के खिलाफ सीएसके का अब तक का उच्चतम स्कोर 235 रन है। सीएसके के खिलाफ केकेआर का उच्चतम स्कोर 202 रन है। दोनों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में से सीएसके ने 3 में जीत हासिल की है। चेपक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए 13 मुकाबलों में से चेन्नई सुपर किंग्स और ने 9 में जीत हासिल की है।
CSK vs KKR IPL 2024 Playing 11
MA Chidambaram Stadium Pitch Report For CSK vs KKR IPL 2024 Match
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो आईपीएल 2024 में यहां पर खेले गए पहले दो मुकाबलों में यह बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट दिखा। हालांकि, यह ऐसा भी विकेट नहीं है जहां हर बार टीमें 200 रन का आंकड़ा पार कर जाएं। कहने का मतलब है कि चेपक की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान अवसर प्रदान करेगी। मतलब यदि गेंदबाज चपलता दिखाएं तो वे बल्लेबाजों का अच्छा खासा परेशान कर सकते हैं।
IPL 2024, CSK vs KKR Dream11 Prediction
एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट आमतौर पर ड्राई होता है। इससे स्पिनर्स को मदद मिलती है। बाद में खेल धीमा हो जाता है। इस कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी कठिन हो जाती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने 60.56% यानी अब तक 516 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनर्स ने 336 विकेट लिए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है। मतलब चेन्नई बनाम कोलकाता मैच में गेंद और बल्ले में रोचक जंग देखने को मिल सकती है।
CSK vs KKR IPL 2024 Live Score Streaming
Chennai Weather Forecast During CSK vs KKR IPL 2024 Match
8 अप्रैल 2024 को चेन्नई के आसमान में बादल छाए नहीं रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, आर्द्रता बहुत ज्यादा रहेगी। Accuweather.com के अनुसार, यह शाम 7 बजे 74 प्रतिशत के आसपास रहेगा, जो रात 11 बजे तक 80 प्रतिशत हो सकता है। मैच के दौरान तापमान भी 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।