CSK vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के लिए एमएस धोनी मैदान पर उतरे। धोनी ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया और बतौर अनकैप्ड प्लेयर ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। एमएस धोनी अब इस पूरे आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम की कप्तानी करेंगे।

धोनी बने आईपीएल इतिहास के पहले अनकैप्ड कप्तान

एमएस धोनी को इस सीजन में टीम का कप्तान तब बनाया गया जब ऋतुराज गायकवाड़ कोहली में फ्रैक्चर की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए। ऋतुराज के जाने के बाद सीएसके के पास कप्तान के रूप में सबसे बड़ा विकल्प धोनी ही थे जो पूरी तरह से फिट हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। धोनी आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम की कप्तानी किसी भी अनकैप्ल प्लेयर ने नहीं की थी।

आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने धोनी को टीम में रिटेन किया था। बतौर अपकैप्ड प्लेयर सीएसके ने अपने सबसे सफल कप्तान धोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया था। धोनी ने केकेआर के खिलाफ टॉस गंवा दिया और उन्होंने कहा कि हम पहले बैटिंग करना चाहते थे। कई मौकों पर हमने टारगेट का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कई बार विकेट धीमा होने की वजह से हमें नुकसान हुआ। अगर आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो मध्यक्रम दबाव में आ जाता है। ऋतुराज के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है, इसलिए वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हमें उनकी कमी खलेगी।

धोनी ने कहा कि हमने बहुत सारे मैच गंवाए हैं तो हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना है जैसे कि डॉट बॉल डालना, कैच पकड़ना। कुछ मैच हम बड़े अंतर से हारे, लेकिन हमें अपने आप पर भरोसा करने की जरूरत है। टीम के लिए अच्छी शुरुआत करना, शुरुआत में बाउंड्री लगाना, शुरुआत में विकेट लेना अहम होता है। हमें जीते के लिए छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।