IPL 2024: आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 34 रन बनाए। सुनील नरेन ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
सीएसके को जीत के लिए 138 का टारगेट मिला और इस टीम का पहला विकेट रचिन रवींद्र के रूप में गिरा जिन्होंने 15 रन की पारी खेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान बनने के बाद ये उनका पहला अर्धशतक रहा। डेरिल मिचेल ने इस मैच में 25 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 28 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद कप्तान ऋतुराज ने नाबाद 67 रन और एमएस धोनी ने नाबाद एक रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
सीएसके की इस सीजन में ये तीसरी जीत रही जबकि इस टीम ने केकेआर के विजयीरथ को रोक दिया और उन्हें पहली हार तीन जीत के बाद मिली। सीएसके ने इस मैच में 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाया और मैच जीत लिया। इस जीत के बाद सीएसके के 6 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि इस हार के बाद भी केकेआर के भी 6 अंक ही हैं और ये टीम अब भी दूसरे स्थान पर है।
CSK vs KKR IPL 2024 Live Score Streaming: Watch Here
Indian Premier League, 2024
Chennai Super Kings
141/3 (17.4)
Kolkata Knight Riders
137/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 22 )
Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets
CSK vs KKR: सीएसके को लगातार दो हार के बाद जीत मिली और इस टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि, इस सीजन की अधिकांश टीमों की तरह चेन्नई सुपर किंग्स को भी अवे ग्राउंड पर संघर्ष करना पड़ा। घरेलू मैदान पर लौटना उनके लिए जीत की राह पर लौटने का आदर्श परिदृश्य होगा। सीएसके के बल्लेबाजों ने अब तक अपने अधिकांश मुकाबलों में उपयोगी योगदान दिया है, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका है।
ऐसा लगता है कि इस साल सीएसके का फोकस बदल गया है। आईपीएल 2024 में घर पर खेले 2 मुकाबलों यानी चेपक स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों को 28 की औसत से 18 विकेट लिए हैं, लेकिन स्पिनर्स ने 47 की औसत से केवल चार विकेट लिए हैं।
मधीसा पथिराना यदि खेलते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह बहुत अच्छी बात होगी। बैक-एंड में उनका इकॉनमी रेट 8.5 है। केवल जसप्रीत बुमराह (7.53) और मोहसिन खान (7.57) ही उनसे बेहतर हैं (न्यूनतम 4 ओवर गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स के आंकड़े ही शामिल किए गए हैं)। केकेआर लाइन-अप को रोकने के लिए पथिराना सीएसके के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में आईपीएल के कुछ डेथ ओवर्स (17-20) स्पेशलिस्ट का प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। रिंकू सिंह (26) आईपीएल 2022 के बाद से खेल के इस चरण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी के रूप में शिमरोन हेटमायर (27) को पछाड़ने से दो (SIX) दूर हैं। एमएस धोनी (20) और आंद्रे रसेल (18) भी बहुत पीछे नहीं हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स घरेलू मैदान पर होने वाले मुकाबले में फायदा उठाने की उम्मीद कर रही होगी। चेपक स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच हुए 13 मुकाबलों में से उन्होंने नौ में जीत हासिल की है।
केकेआर इस साल पावरप्ले में 12 रन प्रति ओवर के हिसाब से दबदबा बनाए हुए है। केवल सनराइजर्स हैदराबाद (11.66) ही उस विस्फोटक बल्लेबाजी क्षमता के करीब पहुंच रही है जो उन्होंने पहले छह ओवरों में दिखाई है। उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप जो पिछले दो वर्षों में 109 और 131 की स्ट्राइक रेट से चल रही थी, अब उड़ान भर रही है। सुनील नरेन और फिल साल्ट का स्ट्राइक रेट मिलकर 172 का है।
मथीसा पथिराना अगर फिट हैं तो आंद्रे रसेल से निपटने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए वह सबसे अच्छा विकल्प हैं। पथिराना ने रसेल को अब तक 3 गेंदें की हैं। इसमें वह 1 रन ही बना पाए हैं और एक बार ही आउट हुए हैं। लेकिन नजर रविंद्र जडेजा पर भी रहेगी। आईपीएल में आंद्रे रसेल के साथ उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड 25 गेंद में 32 रन का है।
आंद्रे रसेल आईपीएल 2024 में फॉर्म में हैं। वह फिट महसूस कर रहे हैं और वह घर पर होने वाले विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह बनाने के मिशन पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की नजर उन्हें जल्द पवेलियन भेजने पर होगी।
आंद्रे रसेल 239 की स्ट्राइक रेट के साथ इस आईपीएल में अब तक दूसरे सबसे तेज स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेलना पसंद है। उनके 11 आईपीएल अर्धशतकों में से चार CSK के खिलाफ आए हैं।
नितीश राणा ने माइक्रो ब्लागिंग साइट X पर लिखा, ‘मैं मैदान पर उतरने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’ उनकी यह पोस्ट संकेत देती है कि वह वापसी के लिए कतार में हो सकते हैं। हर्षित राणा पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद गेंदबाजी नहीं की थी। अंगकृष रघुवंशी उनके इम्पैक्ट प्लेयर बने रह सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स एक गेंदबाज को अंदर या बाहर कर सकते हैं।
रिंकू सिंह की डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाने की क्षमता के बावजूद मथीसा पथिराना और महेश तीक्षना की श्रीलंकाई जोड़ी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को नियंत्रण में रखने में काफी असरकारक रही है। रिंकू सिंह ने इन दोनों के खिलाफ 33 गेंद में सिर्फ 35 रन ही बना पाए हैं। हालांकि, पथिराना और तीक्षना दोनों ही रिंकू सिंह को आउट नहीं कर पाए हैं।
एमए चिदंबरम स्टेडियम पर अब तक खेले गए मैच उच्च स्कोरिंग रहे हैं और ओस का ज्यादा असर नहीं दिखा है। आईपीएल 2024 में चेपक स्टेडियम पर यह तीसरा मैच है। संभवतः इस मुकाबले में पिच की प्रकृति में कुछ अंतर देखने को मिले।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एमएस धोनी का सुनील नरेन के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। एमएस धोनी ने आईपीएल में सुनील नरेन के खिलाफ 74 गेंद में केवल 39 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ एक बार गेंद को सीमा रेखा के पार करा पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी/मिचेल सैंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षना।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
चेपक स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स का ओवरऑल रिकॉर्ड शानदार है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2013 के बाद से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 34 मैच में से सिर्फ 8 मुकाबलों में हारी है।
