IPL 2024: आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 34 रन बनाए। सुनील नरेन ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
सीएसके को जीत के लिए 138 का टारगेट मिला और इस टीम का पहला विकेट रचिन रवींद्र के रूप में गिरा जिन्होंने 15 रन की पारी खेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान बनने के बाद ये उनका पहला अर्धशतक रहा। डेरिल मिचेल ने इस मैच में 25 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 28 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद कप्तान ऋतुराज ने नाबाद 67 रन और एमएस धोनी ने नाबाद एक रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
सीएसके की इस सीजन में ये तीसरी जीत रही जबकि इस टीम ने केकेआर के विजयीरथ को रोक दिया और उन्हें पहली हार तीन जीत के बाद मिली। सीएसके ने इस मैच में 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाया और मैच जीत लिया। इस जीत के बाद सीएसके के 6 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि इस हार के बाद भी केकेआर के भी 6 अंक ही हैं और ये टीम अब भी दूसरे स्थान पर है।
CSK vs KKR IPL 2024 Live Score Streaming: Watch Here
Indian Premier League, 2024
Chennai Super Kings
141/3 (17.4)
Kolkata Knight Riders
137/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 22 )
Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets
CSK vs KKR: सीएसके को लगातार दो हार के बाद जीत मिली और इस टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया।
सीएसके ने केकेआर को इस मैच में 7 विकेट से हरा दिया। ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा दिखा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में 58 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि धोनी ने नाबाद एक रन की पारी खेली। 5वें मैच में ये सीएसके की तीसरी जीत रही जबकि केकेआर की जीत का सिलसिला टूट गया और चौथे मैच में ये इस टीम की पहली हार रही। इससे पहले सीएसके ने इस सीजन में अपने पहले तीन मुकाबले लगातार जीते थे।
शिवम ने इस मैच में 18 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली और उन्हें वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर एमएस धोनी आए हैं। सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों पर 3 रन बनाने हैं।
शिवम दूबे ने 16वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 2 शानदार छक्के लगाए और सीएसके ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 24 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं। ऋतुराज 61 रन जबकि शिवम दुबे 22 रन बनाकर नाबाद हैं। सीएसके जीत के करीब पहुंच चुकी है।
सीएसके की टीम ने अपने 100 रन 14वें ओवर में पूरा कर लिया। इस टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। अब सीएसके को जीत के लिए 36 गेंदों पर 29 रन की जरूरत है। सीएसके अपनी तीसरी जीत की तरफ बढ़ रही है तो वहीं यहां से केकेआर के लिए इस मैच में वापसी करना मुश्किल दिख रहा है।
केकेआर को दूसरी सफलता नरेन ने दिलाई और उन्होंने डेरिल मिचेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। मिचेल ने इस मैच में 19 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान ऋतुराज के साथ मिलकर 55 गेंदों पर 70 रन की शानदार साझेदारी की। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दूबे मैदान पर आए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान बनने के बाद ये उनका पहला अर्दशतक है यानी ये इस सीजन का उनका पहला अर्धशतक रहा। सीएसके के 12 ओवर के बाद एक विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।
सीएसके को जीत के लिए 60 गेंदों पर 57 रन की जरूरत है जो ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। टीम के 9 विकेट शेष हैं और इस टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। ऋतुराज 41 रन जबकि मिचेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सीएसके ने 8 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऋतुराज अभी 34 रन जबकि मिचेल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सीएसके ने पॉवरप्ले यानी 6 ओवर में एक विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 86 रन की जरूरत है। क्रजी पर अभी कप्तान ऋतुराज 32 रन जबकि डेरिल मिचेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रचिन रवींद्र ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनकी पारी का अंत वैभव अरोड़ा ने कर दिया। इस मैच में रचिन का कैच 15 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने लपका। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर डेरिल मिचेल आए हैं और उनका साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दे रहे हैं। 4 ओवर में इस टीम ने एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं।
तीसरे ओवर में रचिन रवींद्र ने 3 शानदार चौके मिचेल स्टार्क की गेंद पर लगाए और इस ओवर में 15 रन बने। सीएसके ने 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। स्टार्क दो ओवर में 19 रन दे चुके हैं और केकेआर को विकेट की तलाश है।
सीएसके के पारी की शुरुआत हो चुकी है और ओपनिंग करने के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मैदान पर रचिन रवींद्र मौजूद हैं। केकेआर की तरफ से पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका और इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने।
कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 34 रन बनाए। सुनील नरेन ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के बाद मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। वैभव अरोड़ा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए।
मुस्तफिजुर रहमान ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 गेंद पर 34 रन बनाए। अनुकूल रॉय 3 रन बनाकर क्रीज पर। मिचेल स्टार्क नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन।
आंद्रे रसेल भी नहीं चले। उन्होंने 10 रन बनाए। तुषार देशपांडे ने तीसरा विकेट झटका। कोलकाता का स्कोर 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन। श्रेयस अय्यर 29 गेंद पर 29 रन बनाकर क्रीज पर। अनुकूल रॉय आए हैं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर।
कोलकाता ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 28 गेंद पर 27 और आंद्रे रसेल 8 गेंद पर 6 रन बनाकर क्रीज पर।
रिंकू सिंह को तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद पर 9 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता स्कोर 16.4 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन। आंद्रे रसेल नए बल्लेबाज हैं।
कोलकाता ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 23 गेंद पर 20 और रिंकू सिंह 8 गेंद पर 4 रन बनाकर क्रीज पर।
महेश तीक्ष्णा ने रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंद पर 13 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 11.5 ओवर में 5 विकेट पर 85 रन। श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर क्रीज पर।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। रमदीप सिंह 4 और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर क्रीज पर। वेंकटेश अय्यर को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। जडेजा तीन विकेट ले चुके हैं।
रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका लिए हैं। उन्होंने सुनील नरेन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 गेंद पर 27 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 7 ओवर में 3 विकेट पर 61 रन।
कोलकाता ने पावरप्ले में 1 विकेट पर 56 रन बनाए। पावरप्ले के बाद अगली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा ने अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। सुनील नरेन 18 गेंद 26 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 36 गेंद पर 56 रन की साझेदारी हुई। कोलकाता ने 6.1 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन बनाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच की गेंद पर विकेट गंवाने के बाद भी तेज बल्लेबाजी जारी रखी है। कोलकाता ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बनाए हैं। अंगकृष रघुवंशी 11 गेंद पर और सुनील नरेन 12 गेंद पर 20 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर के पहले ओवर में 11 रन बने।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। फिल साल्ट और सुनील नरेन बल्लेबाजी के लिए उतरे। तुषार देशपांडे ने चेन्नई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली ही गेंद पर साल्ट को पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी हैं। कोलकाता ने पहले ओवर में 1 विकेट पर 1 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षना।
कल यानी रविवार 7 अप्रैल 2024 को खेले गए दोनों मैच एकतरफा और नीरस रहे, लेकिन आज खेलने वाली दोनों टीमों के पास कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होना चाहिए। डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, रिंकू सिंह- आज रात कई सितारे एक्शन में हैं। उनमें से कौन सबसे अधिक चमकीला होगा, जल्द ही इसका पता चलेगा? फिलहाल टॉस और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन जानने के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के घरेलू मैदान पर जीत दर्ज की थी। सीएसके ने ईडन गार्डन में 235 रन बनाए और आसानी से जीत हासिल की, जबकि केकेआर ने चेपक स्टेडियम में जीत हासिल की थी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अतीत में सीएसके लिए बड़ी पारिया्ं खेल चुके हैं। हालांकि, सीएसके के कप्तान बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर दिखे हैं। उन्हें आज रात चेपक में मिचेल स्टार्क के खतरे से पार पाना होगा।