IPL 2023 Final Chennai vs Gujarat Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का बहुप्रतीक्षित फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबलों में से गुजरात टाइटंस ने 3 मेंजीत हासिल की हैं, जिसमें इस सीजन के लीग चरण का उद्घाटन मैच भी शामिल है।
दोनों के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जीत हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल की सीट पक्की करने के लिए क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराया था। गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग चरण के अपने 14 में से 8 मुकाबले जीते हैं। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने लीग चरण में अपने 14 में से 10 मैच में जीते थे। वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही थी। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई और गुजरात अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव कर सकती हैं।
IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस Dream 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे, ऋद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोईन अली। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, राशिद खान (उप कप्तान), मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस Dream 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे, ऋद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोईन अली। गेंदबाज: मोहम्मद शमी (उप कप्तान), मोहित शर्मा, राशिद खान।