आईपीएल 2025 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तूफानी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (एबी बेबी के नाम से मशहूर) ने शुभमन गिल की टीम के खिलाफ यानी गुजरात टायटंस के खिलाफ गजब की पारी खेली। ब्रेविस की इस पारी के दम पर सीएसके के स्कोर 230 रन पहुंच गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ब्रेविस की बल्लेबाजी देखने लायक थी और इस मैच में सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक लगाया।
इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बना डाले। सीएसके के लिए लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की और इसी के दम पर इस टीम ने गुजरात के खिलाफ बड़ा स्कोर किया। इस सीजन में पहली बार सीएसके ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की।
ब्रेविस ने 19 गेंदों पर लगाया पचासा, रहाणे की कर ली बराबरी
इस मैच में गुजरात के खिलाफ ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों के साथ 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनहोंने अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों पर पूरा किया। अब वो सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में मोइन अली और अजिंक्य रहाणे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रैना हैं जिन्होंने ये कमाल 16 गेंदों पर किया था।
CSK के लिए सबसे कम गेंदों पर आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले बैटर
16 गेंद- सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस, वानखेड़े 2014
19 गेंद- मोईन अली बनाम आरआर, ब्रेबोर्न 2022
19 गेंद- अजिंक्य रहाणे बनाम एमआई, वानखेड़े 2023
19 गेंद- डेवाल्ड ब्रेविस बनाम जीटी, अहमदाबाद 2025
सीएसके की गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी
ब्रेविस इस मैच में 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे और आखिरी वक्त पर उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी। इस मैच में सीएसके के ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रन जबकि डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इसके बाद उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन जबकि शिवम दुबे ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।