इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने से पहले खबरें हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का ट्रेड होगा। फिलहाल इस डील को लेकर पेंच फंसा हुआ है। डील में शामिल तीसरे खिलाड़ी सैम करन बाधा बन गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के पास विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट भरा हुआ है, ऐसे में उसे करन को जोड़ने के लिए पहले खिलाड़ी को रिलीज करना होगा। इस बीच 11 नवंबर को संजू सैमसन 31 साल के हो गए। संजू के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बर्थडे विश का इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला। जडेजा-सैमसन ट्रेड की खबरों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स का यह पहला पोस्ट था।

फैंस नहीं चाहते कि जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स से विदाई

इससे कयास लगाया जाने लगा कि जडेजा-सैमसन ट्रेड डील हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन को देखकर लगा कि वे इस ट्रेड डील से नाराज हैं। फैंस नहीं चाहते कि जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स से विदाई हो। एक फैन ने तो चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को लेटर तक लिख दी है। नीचे इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस वाली दिक्कत न झेलनी पड़े

चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ फैंस सैमसन के जुड़ने से खुश हैं, लेकिन वे जडेजा की विदाई नहीं चाहते। कुछ फैंस ने यहां तक कह दिया कि जडेजा नहीं रहे तो वे सीएसके को सपोर्ट करना बंद कर देंगे। ध्यान रहे कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) से हार्दिक पंड्या को ट्रेड किया था। उन्हें रोहित की जगह कप्तान बनाया गया था। मुंबई इंडियंस और हार्दिक को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा। जडेजा का ट्रेड होने पर कहीं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी ऐसी स्थिति न हो जाए।