भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। उस समय टीम के कप्तान ऑलराउंडर कपिल देव थे। भारत की उस जीत को ही देश में क्रिकेट की लोकप्रियता की शुरुआत माना जाता है। उस समय क्रिकेटर्स के पास न तो आज की सुख-सुविधाएं थीं और न ही पैसा। कपिल देव शायद उस समय देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल न हो लेकिन आज वह देश के सबसे अमीर पूर्व खिलाड़ियों में जरूर शुमार हैं।

कपिल देव को क्रिकेट को अलविदा कहे 30 साल हो गए हैं। हालांकि वह कमाई के मामले में वह आज भी देश के कई खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं। कपिल देव की कुल नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

क्रिकेट से कमाई

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने बतौर कोच के तौर पर भी भारतीय टीम को सेवाएं दीं। उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकेडमी के साथ भी काम किया। 2012 तक वे आईपीएल के साथ भी जुड़े रहे कपिल ने कई ब्रॉडकास्टर्स के लिए कमेंट्ररी भी की। इससे भी कपिल की काफी कमाई हुई। वह इस समय अलग-अलग न्यूज चैनल्स के साथ टीवी शो में नजर आते हैं।

हर साल 12 करोड़ रुपये कमाते हैं कपिल देव

कपिल की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक साल में 12 करोड़ रुपये कमाते हैं। यानी हर महीने एक करोड़ और हर हफ्ते लगभग 25 लाख रुपये कमाते हैं। इसमें एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई भी शामिल है।

दिल्ली और चंडीगढ़ में है आलीशान घर

रिटायरमेंट के बाद कपिल देव दिल्ली में अपने अलीशान घर में रहते हैं। यह घर साउथ दिल्ली के सुंदर नजर इलाके में जिसे शहर के सबसे महंगे और पॉर्श इलाकों में शामिल किया जाता है। उनके घर के पास दिल्ली गोल्फ क्लब के पास जहां वह अपना काफी समय बिताते हैं। यह घर नेशनल स्टेडियम के भी पास है। दिल्ली के अलावा कपिल ने चंडीगढ़ में शानदार घर बनाया है।

कपिल कई ब्रांड्स को करते हैं एंडोर्समेंट

कपिल के ब्रांड्स एंडोर्समेंट की बात करें तो वह देश के कई ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं। उन्होंने क्रेड और हेल्थकेयर कंपनी Novo Nordisk को एंडोर्स किया है। साल 2019 में एआईपीएल एबीारओ ने उन्होंने बतौर एंबेसडर साइन किया। कपिल देव शेविंग क्रीम के लिए भी एड किए हैं। वह ड्रिंक बूस्ट के लिए भी एड्स कर चुकी है।

कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं कपिल

कपिल देव ने जिकॉम इलेकट्रोनिक्स में पांच प्रतिशत की हिस्सेदारी ली है। उनकी अपनी होटल चैन भी है। चंडीगढ़ में कप्तान रिट्रीट नाम से उनका होटल है वहीं पटना में भी कप्तान इलेवन में रेस्त्रां है। उन्होंने देव मस्को लाइटनिंग प्राइवेट लिमिटेड में भी हिस्सेदारी खरीदी है। यह कंपनी देश के कई स्टेडियम में फ्लडलाइट लगाने का काम करती है। इसमें मुंबई का ब्राबॉर्न स्टेडियम और कटक का बाराबाती स्टेडियम शामिल है। उन्होंने इंडियन ट्रेडिंग लीग में 30 लाख रुपये निवेश किया है।

फिल्मों में काम कर चुके हैं कपिल देव

कपिल देव ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में कैमियो किया है। वह दिल्लागी, चैन खुली की मैन कुली, मुझसे शादी करोगी और इकबाल जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। वहीं 83 फिल्म में कपिल देव के किरदार का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें पांच करोड़ रुपये दिए गए थे।

कपिल देव के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है। वह पोर्च पनेरा, जीप कम्पास, मर्सिडीज- बेंज जीएलसी, निसान लीफ जैसी कार है। इन गाड़ियों कीमत लगभग 2.67 करोड़ है।