भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोरोना वायरस के चलते अपने घर में क्वारेंटाइन टाइम गुजार रहे हैं। वीरू लॉकडाउन में जरा भी बोर नहीं होते। न ही वे अपने फैंस को ऐसा होने देते हैं। इन दिनों वे परिवार संग पूरी मस्ती के साथ जी रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि, खुद वीरू का सोशल अकाउंट बयां करता है।
सहवाग अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर कुछ न कुछ मस्ती करने वाले पोस्ट डालते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर एक उनका नया पोस्ट आया है। इसमें वे क्रिकेटर के गेटअप में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। सहवाग सिर पर कैप और हाथ में बल्ला थामे हुए दिख रहे हैं।
बैकग्राउंड में सनी देओल का डॉयलॉग चल रहा है, जिसकी लिप्सिंग वीरू कर रहे हैं। बल्ला चलाते हुए वीरू सनी पाजी की लिप्सिंग करते हुए कह रहे हैं ‘इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं लेकिन चलाना नहीं भूले।’ यह डायलॉग सनी देओल की फिल्म जीत का है। बता दें कि वीरू का यह पसंदीदा डायलॉग है जिसे वह अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर पहले भी कई बार बयां कर चुके हैं।
इससे पहले उन्होंने साल 2018 में अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी और साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया था। तब उन्होंने फ्रेंडली टूर्नामेंट का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सहवाग छक्का लगाते हुए दिख रहे थे। इस वीडियो की पोस्ट पर उन्होंने लिखा था ‘उसूल तब भी वही था, अब भी वही है। शुभ काम में देरी कैसी। एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट। खेलकर काफी मजा आया।’ जबकि तस्वीर पर उन्होंने सनी देओल का डायलॉग ही दोहराया था कि हथियार छोड़े हैं लेकिन चलाना नहीं भूले।
Hathiyar chhode hain ,chalana nahi bhoole hain 🙂 Great fun on the ice. pic.twitter.com/V1bjFATGnI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 8, 2018
हाल ही में सहवाग ने सनी देओल की लिप्सिंग के अलावा एक बच्चे का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, ‘यह बेहद जरूरी मैसेज है. एक बच्चा कितनी खूबसूरती से बता रहा है..इसकी बात सुने भी और मानो भी।’
इससे पहले भी भारतीय खिलाड़ी ने इसे लेकर मजेदार ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक ट्रक की तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर लिखा था कीप डिस्टेंस, ओके। यानी दूरी बनाए रखिए.. कैप्शन में सहवाग ने लिखा था, ‘ट्रक का पालन कीजिए।’