इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली के बीच लखनऊ में हुई तीखी बहस हुई थी। एलएसजी के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बताया कि कोहली ने एलएसजी के खिलाड़ियों को “गाली” देना शुरू किया था। इसके बाद गंभीर ने हस्तक्षेप किया था।
लखनऊ में खेले गए इस मैच में कोहली और अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल हक के बीच लड़ाई सबने देखी थी। बात इतनी बढ़ी थी कि गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे लड़ गए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के शो अनप्लग्ड पर लड़ाई का पूरा कारण बताया।
अमित मिश्रा ने क्या बताया
अमित मिश्रा ने बेंगलुरु में हुए मैच को लेकर कहा, “बेंगलुरु में हम मैच खेल रहे थे। लास्ट ओवर में मैच जीते थे तो उसमें गंभीर ने थोड़ा का अग्रेसन दिखा दिया। हल्का-फुल्का। क्योंकि पब्लिक बहुत ज्यादा उल्टा-पुल्टा कर रही थी। शोर मचा रही थी। ये कर रही थी। लास्ट में क्या हुआ कि हम मैच जीत गए। गौतम गंभीर ने कहा कि इतना शोर मत मचाओ। चुप हो जाओ हम जीत जाएंगे। उस मैच में भी कुछ हुआ। बीच में विराट कोहली की तरफ से। किसी की तरफ। चलो वो तो बात वहीं खत्म हो गई।”
हमारे खिलाड़ियों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया
अमित मिश्रा ने लखनऊ वाले मैच में कोहली के रवैये को लेकर कहा, “हमें नहीं पता था विराट कोहली इसे आगे बढ़ा देंगे हमारे मैच में। वो तो ठीक है हमें इससे प्रॉब्लम नहीं था, लेकिन उन्होंने हमारे खिलाड़ियों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। कोई भी जा रहा है। काइल मेयर्स से उनकी क्या दुश्मनी है। उन्हें उल्टा बोल रहे हैं आउट होने के बाद। नवीन उल हक बॉल डाल रहे हैं उनको उल्टा बोल रहे हैं। कुछ प्लेयरों को उल्टा-पुल्टा बोले। पब्लिक को हाथ दिखा रहे हैं। ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं। बहुत सी चीजें अवाइड हो सकती थीं, लेकिन विराट कोहली ने नहीं किया।
उसको समझाओ
अमित मिश्रा ने नवीन से विराट की हुई लड़ाई को लेकर कहा, “उसके बाद भी जब मैं नवीन के साथ बैटिंग कर रहा था तो उससे जाकर बोला यार तू किससे बात कर रहा है वो यंगस्टर है। चुप हो जाओ। हो गया सो हो गया। खत्म करो इतनी बातें हो रही हैं।” कोहली ने कहा, “नहीं आप मुझे क्यों समझा रहे हो उसको समझाओ।”
वो आपके आसपास भी नहीं
अमित मिश्रा ने कहा,”हालांकि, उन्होंने (कोहली) मेरे को कुछ नहीं बोला। बहुत तमीज से बात की। मुझे मत समझाओ उसे समझाओ। मैंने कहा वो तो चुप है आप बोले जा रहे हैं। मैंने कहा वो तो चुपचाप खड़ा हो गया है न। आप यहां से बोले जा रहे हैं।” कोहली ने कहा, “नहीं मुझे मत समझाओ। उसको समझाओ आप क्या बदतमीजी कर रहा है। अमित मिश्रा ने कहा, “ठीक है उसने कर भी दी। आप बड़े प्लेयर हैं उनसे। वो आपके आसपास भी नहीं हैं। क्यों बहस कर रहे हैं। मैंने इतना कहा बस।”
कोहली-गंभीर की लड़ाई
अमित मिश्रा ने गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई को लेकर कहा, “सबसे बड़ी दिक्कत कब आई जब मैच खत्म हो गया। उसके बाद उन्होंने (कोहली) उसे (नवीन) फिर अपशब्द कहना शुरू कर दिया। हाथ मिलाते के टाइम पर दिक्कत शुरू हुई। जब गंभीर आए। गंभीर को तब गुस्सा आया। यार मैच खत्म हो गया। आप जीत भी गए। फिर आप क्यों शुरू कर दिया। क्यों बोल रहे हो? बदतमीजी कर रहे हो? तो मैं फिर गौती के साथ खड़ा हुआ। अब आप जाएं। हो गया। उस टाइम मुझे भी गुस्सा आ गया। फिर वो चले गए। तो फिर बाद में बात हुई नवीन ने आकर बताया कि मेरे फिर वो बदतमीजी कर रहा था हाथ मिलाते टाइम।”
