टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया नौ जून को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करने वाली है। हर बार की तरह इस मैच को लेकर भी अभी से चर्चा शुरू हो गई है। इसे टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला कहा जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि टीम को किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है।
मिस्बाह उल हक ने अपनी टीम को चेताया
मिस्बाह उल हक ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी रुकावट विराट कोहली होंगे। यशस्वी जायसवाल का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। कई और अच्छे खिलाड़ी भी हैं लेकिन विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि दबाव में प्रदर्शन करते हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती विराट कोहली ही हैं। वह नॉकआउट मैच में बहुत अंतर पैदा कर सकते हैं। यही कोहली का काम है।’
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हैं कोहली के रिकॉर्ड
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2012 से 2022 तक सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले जिसमें 10 बार पाकिस्तान से उनका सामना हुआ। इन 10 मैचों में में कोहली ने 488 रन बनाए। साल 2022 में उन्होंने रोमांचक मुकाबले में 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
जसप्रीत बुमराह को हैंडल करना जरूरी
मिस्बाह उल हक ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का तोड़ निकालना होगा। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को जीत हासिल करनी है तो यह काफी अहम है कि जसप्रीत बुमराह को हैंडल करने का तरीका निकाले। यह गेंदबाज शुरुआत में पाकिस्तान को परेशान कर सकता है।’ पाकिस्तान और भारत का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाना है। पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर यहां पहुंचेगा वहीं भारत के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल से यहां पहुंचे हैं।