टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का X(पूर्व में ट्विटर) पर दो अकाउंट हैं। इनमें से एक फर्जी अकाउंट है। दोनों में से किसी पर भी ब्लू टिक नहीं है। इसके कारण फॉलोवर्स की लिस्ट वैरिफाई न करने पर धोखा हो सकता है। ऐसे धोखे के शिकार 91.5 हजार लोग हुए हैं। इनमें दिग्गज पत्रकार बरखा दत्त भी शामिल हैं।

सौरभ नेत्रवलकर के फर्जी X अकाउंट पर कवर फोटो में सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी फोटो है। यह अकाउंट @Saurabh_Netra20 यूजर नेम से है। इस अकाउंट को 91.5 हजार लोग करते हैं। यह सौरभ नेत्रवलकर के रियल अकाउंट के फॉलोवर्स से 9 गुना है। उनके रियल अकाउंट @Saurabh_Netra पर 10.8 हजार फॉलोवर्स हैं।

फर्जी और रियल अकाउंट के बारे में पता लगाना मुश्किल नहीं

सौरभ नेत्रवलकर के फर्जी X अकाउंट और रियल X अकाउंट के बारे में पता लगाना इतना भी मुश्किल नहीं है। उनके बायो पढ़ने पर इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। रियल अकाउंट पर बायो में ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट ऑफ सौरभ नेत्रवलकर लिखा है। इसके आगे वह ओरेकल कंपनी में क्या करते हैं उसके बारे में लिखा। फिर अमेरिका क्रिकेट टीम से जुड़े होने के बारे में लिखा है।

असली अकाउंट जनवरी 2013 का बना

सौरभ नेत्रवलकर के फर्जी X अकाउंट के बायो में ओरेकल कंपनी में काम करने की जानकारी दी गई है। साथ ही यह बताया गया है कि वह अमेरिका से खेलते हैं। असली अकाउंट जनवरी 2013 का बना हुआ है। वहीं फेक अकाउंट अक्टूबर 2022 का है। रियल अकाउंट पर 23 जुलाई 2023 को आखिरी पोस्ट हुआ है। फेक अकाउंट पर 23 घंटे पहले की फोटो पिन की हुई है। 14 जून 2024 को रोहित शर्मा के विकेट लेने के बाद नेत्रवलकर के जश्न मानते हुए फोट डाली गई है।