इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दूसरे मैच में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले संस्करण की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) की मेजबानी करेगी। पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद में फिर से बल्लेबाजों की भरमार है।

SRH vs RR IPL 2025 LIVE Score: Watch Here

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी की अपनी पहले से ही तूफानी बल्लेबाजी इकाई में इशान किशन को शामिल किया है। गेंदबाजी लाइन-अप की अगुआई फिर उनके कप्तान पैट कमिंस करेंगे। उनके साथ तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल होंगे, जबकि स्पिनर्स में टीम के पास एडम जम्पा और राहुल चाहर के रूप में शानदार गेंदबाज हैं।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Sunrisers Hyderabad 
286/6 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
242/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 2 )
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 44 runs

IPL 2025, SRH vs RR, Pitch And Weather Report In Hindi

पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों फाइनल से एक कदम पहले बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स भी पुराने और नए दोनों तरह के शक्तिशाली खिलाड़ियों से भरी हुई है। रियान पराग टीम की अगुआई करेंगे, क्योंकि संजू सैमसन अंगूठे के फ्रैक्चर से उबर रहे हैं और केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे पुराने नाम हैं, जबकि गेंदबाजी पूरी तरह से नई है।

IPL 2025, SRH vs RR, Playing 11 And Dream11 Prediction In Hindi

जोफ्रा आर्चर तीन साल तक मुंबई इंडियंस में रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स में वापस आए हैं, जबकि श्रीलंकाई जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षना स्पिन कोर का हिस्सा हैं। यहां बताया गया है कि आप आईपीएल 2025 मैच नंबर 2 यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी और ऑनलाइन पर कैसे देख सकते हैं।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table, 23 मार्च 2025 की दोपहर 1 बजे तक अपडेट)

टीमेंमैच खेलेजीतेहारेबेनतीजाटाईनेट रन रेटअंक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु110002.1372
कोलकाता नाइट राइडर्स10100-2.1370
सनराइजर्स हैदराबाद00000-00
राजस्थान रॉयल्स00000-00
चेन्नई सुपर किंग्स00000-00
मुंबई इंडियंस00000-00
लखनऊ सुपर जायंट्स00000-00
पंजाब किंग्स00000-00
गुजरात टाइटंस00000-00
दिल्ली कैपिटल्स00000-00

IPL 2025, 2nd Match Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • आईपीएल 2025 का दूसरा मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला कब शुरू होगा?
  • आईपीएल 2025 का दूसरा मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला रविवार 23 मार्च को होगा।
  • आईपीएल 2025 का दूसरा मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला कहां खेला जाएगा?
  • आईपीएल 2025 का दूसरा मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा।
  • आईपीएल 2025 का दूसरा मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
  • आईपीएल 2025 का दूसरा मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे शुरू हुआ। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे होगा।
  • आईपीएल 2025 के दूसरे मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले का भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
  • आईपीएल 2025 के दूसरे मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा। ये चैनल हैं:- स्टार स्पोर्ट्स 1/ स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1/स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1/स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1/स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 2 कन्नड़।
  • आईपीएल 2025 के दूसरे मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध है?
  • आईपीएल 2025 के दूसरे मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और जियो हॉटस्टार वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी मैच 4K ​​(अल्ट्रा एचडी) में 12 भाषाओं- अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, हरियाणवी, पंजाबी, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम और भोजपुरी भाषा में उपलब्ध हैं।
  • अगर आपने मोबाइल नंबर पर 149 रुपये (3 महीने की वैलिडिटी वाला) कीमत वाला जियोहॉटस्टार प्लान रिचार्ज करा रखा है तो मैच का आनंद उठा सकते हैं। यदि परिवार में और भी किसी को मोबाइल पर मैच देखने के लिए इच्छा है तो 299 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कराना होगा। इसकी वैलिडिटी भी 3 महीने की है।
Live Updates
13:48 (IST) 23 Mar 2025
सनराइजर्स हैदराबाद जीत की दावेदार

अपनी दमदार बल्लेबाजी और अनुभवी गेंदबाजों की उपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। सनराइजर्स के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इनमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं जो किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।

13:36 (IST) 23 Mar 2025
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, इशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।

13:36 (IST) 23 Mar 2025
ये है राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारुकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश तीक्षना, युद्धवीर सिंह।

13:26 (IST) 23 Mar 2025
नमस्कार

नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। यहां आप सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स<a href=”https://www.jansatta.com/about/mumbai-indians/”&gt; मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी दी गई है। साथ ही आप लाइव स्कोर और फुल स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं।