Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, IPL 2025, SRH vs RR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में रविवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रनों की बरसात देखने को मिली। 40 ओवर में 528 रन बने। 30 छक्के और 51चौके लगे। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए।

SRH vs RR IPL 2025 LIVE Streaming: Watch Here

इशान किशन ने 47 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद पर 67 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रन ठोके। नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 रन ठोके। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने 7 रन बनाए। अभिनव मनोहर बगैर खाता खोले आउट हुए। पैट कमिंस बगैर खाता खोले नाबाद रहे।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Sunrisers Hyderabad 
286/6 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
242/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 2 )
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 44 runs

जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए

राजस्थान रॉयल्स के लिए फजहलक फारूकी ने 3 ओवर में 49 रन दिए। महेश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए। संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिए। नितीश राणा ने 1 ओवर में 9 रन दिए। तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए।

ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 ठोके

राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 और संजू सैमसन ने 37 गेंद पर 66 रन बनाए। शिम्रोन हेटमायर ने 42 रन बनाए। शुभम दुब 11 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट। यशस्वी जायसवाल 1 और रियान पराग 4 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए।

संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले

आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर का यह पहला मैच था। संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले। राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान सैमसन उंगली की चोट से नहीं उबरे हैं। ऐसे रियान पराग को पहले 3 मैच के लिए कप्तान बनाया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इशान किशन और अभिनव मनोहर ने डेब्यू किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन

सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, वियान मुल्डर।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन

संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।

Live Updates
15:07 (IST) 23 Mar 2025
IPL 2025 SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, वियान मुल्डर।

15:05 (IST) 23 Mar 2025
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals LIVE Score: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आईपीएल 2025 का यह पहला डबल हेडर है।

14:43 (IST) 23 Mar 2025
IPL 2025 SRH vs RR Live Score: थोड़ी देर में टॉस

आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। 3 बजे टॉस होगा।

14:28 (IST) 23 Mar 2025
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals LIVE Score: अभिषेक-हेड पर निगाहें

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी पर निगाहें होंगी। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।

13:45 (IST) 23 Mar 2025
IPL 2025 SRH vs RR Live Score: हैदराबाद में यलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार से सोमवार तक हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई इलाकों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 30-40 किमी प्रति घंटे तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, मैच के दिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है।

12:51 (IST) 23 Mar 2025
IPL 2025 SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

12:29 (IST) 23 Mar 2025
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals LIVE Score: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/जयदेव उनादकट।

12:09 (IST) 23 Mar 2025
LIVE Cricket Score: राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, युद्धवीर सिंह चरक, महेश तीक्ष्णा, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़।

12:08 (IST) 23 Mar 2025
IPL 2025 SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, इशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा।

11:59 (IST) 23 Mar 2025
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals LIVE Score: रियान पराग करेंगे राजस्थान की कप्तानी

संजू सैमसन ने पुष्टि की है कि वह उंगली की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और पहले तीन मुकाबलों में टीम की अगुआई नहीं करेंगे। सैमसन की जगह रियान पराग के पास टीम की कमान होगी। सैमसन एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

11:54 (IST) 23 Mar 2025
IPL 2025 SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर रविवार (23 मार्च) को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। मैच से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।