इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में हुआ। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और फिर बॉलिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। इस तरह लखनऊ को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य मिला।
Indian Premier League, 2025
Sunrisers Hyderabad
190/9 (20.0)
Lucknow Super Giants
193/5 (16.1)
Match Ended ( Day – Match 7 )
Lucknow Super Giants beat Sunrisers Hyderabad by 5 wickets
इसके बाद लखनऊ ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी के दम पर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। लखनऊ ने इस मैच में 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच को जीत लिया। ये लखनऊ की इस सीजन में पहली जीत रही और इस जीत के साथ ही इस टीम ने 2 अंक भी हासिल किए और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। शार्दुल ठाकुर को उनकी बेहतरीन बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2025, CSK vs RCB Live Cricket Streaming Details In Hindi: Watch Here
लखनऊ की पारी, पूरन-मार्श के अर्धशतक
लखनऊ का पहला विकेट मार्करम के रूप में गिरा जिन्होंने एक रन बनाए जबकि पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी खेली। मिचेल मार्श ने 29 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर कमिंस की गेंद पर 52 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आयुष बदोनी को 6 रन के स्कोर पर जंपा ने कैच आउट करवा दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने 15 रन बनाए और आउट हो गए। डेविड मिलर 13 रन जबकि अब्दुल समद 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
हैदराबाद की पारी, हेड ने खेली 47 रन की पारी
हैदराबाद ने अपने पहले 2 विकेट 15 रन के स्कोर पर गंवा दिया और शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा को 6 रन जबकि इशान किशन को डक पर आउट कर दिया। हेड ने इस मुकाबले में 28 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 26 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। नितीश रेड्डी 26 जबकि अंकित वर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पैट कमिंस ने 18 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के इम्पैक्ट प्लेयर: शाहबाज, मणिमारन सिद्धार्थ, मिशेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जंपा, वियान मुल्डर।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगारगेकर, आकाश महाराज सिंह, आवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी।
आईपीएल इतिहास में अब तक हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं। इन चार मुकाबलों में लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ ने 3 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है जबकि हैदराबाद की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। हैदराबाद के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच अब तक एक मैच ही हुआ है और उस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की थी।
हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है। हैदराबाद की पिच सपाट रहती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है। राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियन की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है।
हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप बेहद विस्फोटक है जिसके टॉप 5 बल्लेबाज किसी भी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की ताकत रखते हैं। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन जैसे बैटर लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ जमकर रन बना सकते हैं। पंत को इसका पूरा ध्यान रखना होगा और उन्हें बेहतरीन रणनीति के साथ इनके खिलाफ उतरना होगा।
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जंपा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, प्रिंस यादव।
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ को इस सीजन के पहले ही मैच में दिल्ली के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि इस मैच में लखनऊ ने 200 से ऊपर स्कोर बनाया था, लेकिन दिल्ली ने उसे चेज कर लिया था। अब पंत पहली हार के बाद पहली जीत की तलाश में होगी, लेकिन हैदराबाद की टीम बेहद तगड़ी है और लखनऊ के लिए उसे हराना आसान नहीं होगा।
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगारगेकर, आकाश महाराज सिंह, आवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी।
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंदु मेंडिस।
आईपीएल 2025 के 7वें मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 7 बजे किया जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
