SRH vs KKR Qualifier 1, SRH in IPL Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लीग स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। 2020 में टीम आखिरी बार प्लेऑफ खेली थी। 12 सीजन में टीम तीसरी बार अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। टीम छठी बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची। इससे पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर 2 में हारी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरी बार क्वालिफायर-1 खेलेगी। 2018 में वह पहली बार क्वालिफायर-1 खेली थी। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। 2016 में एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 खेलकर चैंपियन बनी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था। वह 5 बार एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में पहुंची है।

आईपीएल प्लेऑफ और नॉकआउट में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत/हार का रिकॉर्ड

मैच: 11; जीत: 5; हार: 6
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 3; लक्ष्य पीछा करते हुए जीत: 2
सर्वोच्च स्कोर: 2016 आईपीएल फाइनल (बेंगलुरु) में आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट पर 208 रन।
न्यूनतम स्कोर: आईपीएल 2017 क्वालिफायर 2 (बेंगलुरु) में केकेआर के खिलाफ 7 विकेट पर 128 रन
सर्वोच्च सफल रन चेज: आईपीएल 2016 क्वालिफायर 2 (दिल्ली) में गुजरात लायंस के खिलाफ 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन।

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल प्लेऑफ और नॉकआउट में प्रदर्शन

2013 – एलिमिनेटर – राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से हार।
2016 – एलिमिनेटर – कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 रन से जीत।
2016 – क्वालिफायर 2 – गुजरात लायंस के खिलाफ चार विकेट से जीत।
2016 – फाइनल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ रन से जीत।
2017 – एलिमिनेटर – कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट (डीएलएस) से हार।
2018 – क्वालिफायर 1 – चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट से हार।
2018 – क्वालिफायर 2 – कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 रन से जीत।
2018 – फाइनल – चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ विकेट से हार।
2019 – एलिमिनेटर – दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट से हार।
2020 – एलिमिनेटर – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ छह विकेट से जीत।
2020 – क्वालिफायर 2 – दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रन से हार।

आईपीएल प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन

खिलाड़ीमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटसर्वोच्च स्कोर
डेविड वॉर्नर624649.2137.43नाबाद 93
केन विलियमसन724340.5123.9767
शिखर धवन814217.75100.734

आईपीएल प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सर्वाधिक विकेट

खिलाड़ीमैचविकेटऔसतइकॉनमीबेस्ट
भुवनेश्वर कुमार8921.446.853/19
राशिद खान78164.923/19
बेन कटिंग3513.86.92/20