टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत आ गए थे। गिल को बतौर रिजर्व टीम इंडिया के साथ अमेरिका गए लेकिन ग्रुप राउंड के आखिरी मैच से पहले ही उनको रिलीज कर दिया गया। गिल के अचानक भारत लौटने की पीछे की वजह अब सामने आई है। साथ ही ऋषभ पंत को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है।
शुभमन गिल की अंगुली में चोट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शुभमन गिल की अंगुली में चोट है। वह इसी चोट के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ गए। हालांकि अब वह भारत वापस आएंगे और एनसीए जाएंगे। गिल की अंगुली की सर्जरी होनी है या नहीं इस बात का ऐपसाल एनसीए का मेडिकल स्टाफ लेगा। इसी चोट को गिल के अचानक वापस आने का कारण माना जा रहा है।
ऋषभ पंत टीम से बाहर
इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर किया जाएगा। टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलनी है और बीसीसीआई संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को टीम में मौका देगा। ऋषभ पंत ने चोट लगने के बाद आईपीएल के साथ वापसी की थी। इसके बाद से वह लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह फैसला किया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे। हालांकि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ वापसी करेंगे।