भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक क्लिप में बताया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी इतनी बड़ी सजा क्यों मिली। फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद श्रेयस टीम से बाहर हुए थे। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

29 वर्षीय बल्लेबाज के अनुसार संचार की कमी और कुछ फैसले उनके पक्ष में न जाने के कारण वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए। श्रेयस ने बताया कि वह जानते थे कि रणजी ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम को चैंपियन बनाकर करारा जवाब दे सकते हैं। हुआ कुछ ऐसा ही। पहले रणजी ट्रॉफी में मुंबई को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी।

क्या बोले श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कहा, ” मैंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। मैं उसके बाद एक ब्रेक लेना चाहता था, अपने शरीर पर काम करना चाहता था और कुछ क्षेत्रों में अपनी ताकत बढ़ाना चाहता था। संवाद की कमी के कारण, कुछ ऐसे निर्णय हुए जो मेरे पक्ष में नहीं गए। आखिर बल्ला हमेशा मेरे हाथ में रहेगा और प्रदर्शन करना और ट्रॉफी जीतना मेरे ऊपर है। मुझे पता था कि एक बार जब मैं रणजी ट्रॉफी और आईपीएल जीत लूंगा, तो अतीत में जो कुछ भी हुआ उसका सही जवाब होगा। शुक्र है कि सब कुछ सही जगह पर हुआ। हमें भविष्य में बहुत सारी ट्रॉफी जीतनी है।”

वनडे वर्ल्ड कप में 530 रन

अय्यर, 2023 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने दो शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 530 रन बनाए। भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर उपविजेता के रूप में अपना अभियान समाप्त किया। 2023 वनडे विश्व कप के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना गया। वह जनवरी में प्रोटियाज के खिलाफ दोनों मैचों में खेले, लेकिन रन बनाने में असफल रहे। इसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 2 मैचों में बल्ला नहीं चला। वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में शानदार पारी खेले।