शिखर धवन और हरभजन सिंह सोमवार को ग्राउंड में लेट कर पंजा लड़ाते हुए दिखाई दिए। बंग्लादेश में शुरू होने जा रहे एशिया कप को लेकर टीम मैदान में प्रेक्टिस कर रही थी तभी दोनों खिलाड़ियों ने पंजा लड़ाना शुरू कर दिया।

24 फरवरी से शुरू होने जा रहे एशिया कप में पांच टीमें शामिल होंगी। यह टूनामेंट T-20 मैच के फॉर्मैट पर खेला जायेगा। शिखर धवन अब तक 14 T-20 मैच खेल चुके हैं। उनकी फोर्म को देखते हुए इस टूनामेंट में उनसे करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद है तो वहीं हरभजन सिंह को आशा है कि वो प्लेइंग इलेवन में जगह बना पायेंगे।