आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 2-2 बार खिताब जीत चुकी है और अब उनकी नजर तीसरे खिताब पर है। जहां चेन्नई के चेपक मैदान पर खिलाड़ी दम दिखाएंगे वहीं स्टैंड्स में टीम के मालिक उनका जोश बढ़ाएंगे। एक तरफ मीडिया के मुगल कलानिथि मारन और उनकी बेटी काव्या मारन होंगी तो दूसरी ओर होंगे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान।
शाहरुख से बहुत आगे हैं कलानिधि
दोनों टीमों के मालिकों की संपत्ति अरबों में है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद और सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन कमाई के मामले में शाहरुख खान से चार कदम आगे है। दोनों की नेटवर्थ में चार गुना का फर्क है। जहां शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपए है वहीं मारन की नेटवर्थ उससे लगभग चार गुना 23000 करोड़ रुपए हैं।
IPL 2024 के बाद ब्रेक पर विराट कोहली, नहीं खेलेंगे T20 World Cup का पहला मैच
मीडिया के किंग है मारन
मीडिया के किंग कहे जाने वाले कलानिधि मारन तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम. करुणानिधि के पोते हैं। वहीं कलानिधि मारन के छोटे भाई दयानिधि मारन तमिलनाडु के दिग्गज नेता हैं। ये पूर्व मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। मारन सन ग्रुप (Sun Group) के मालिक हैं जो कि देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप में शामिल हैं।
साल 2024 में फोर्ब्स की जारी की गई भारतीय अरबपतियों की सूची में कलानिधि मारन 82वें स्थान पर हैं। इसी रिपोर्ट में बताया गया कि मारन की कुल संपत्ति $2.85 बिलियन यानी लगभग 23,000 करोड़ रुपये से है। वहीं टीम का चेहरा बन चुकी उनकी बेटी काव्या मारन की कुल नेटवर्थ 409 करोड़ है।
बॉलीवुड के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपए है। वह बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं। शाहरुख खान मुंबई में अलीशान घर में रहते हैं जिसका नाम मन्नत है। मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपए है। इस अलावा शाहरुख खान का दुबई और लंदन भी घर है जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। शाहरुख खान का अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका सालाना टर्नओवर 500 करोड़ रुपए है।
शाहरुख खान रिलायंस जियो, हुंडई, थम्स अप, दुबई टूरिज्म और आईटीसी सनफीस्ट डार्क फैंटेसी जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं। शाहरुख ने KidZania ब्रांड में भी इंवेस्ट किया है, उनके पास इसकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।