ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टैंपरिंग विवाद में भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर उस कैमरामैन का नाम और तस्वीर सार्वजनिक की है, जिसने कैमरून बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने पैंट के अंदर कोई पीले रंग की वस्तु डालते हुए कैप्चर किया था। सहवाग ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए कैमरामैन की तारीफ में डॉन फिल्म का डायलॉग कहा। सहवाग ने कहा, ‘गौर से देखिए इस शख्स को। ऑस्कर- द कैमरामैन, इनके कैमरे से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। #SandpaperGate’

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन बेनक्रॉफ्ट को अपने पैंट के अंदर कोई पीले रंग की वस्तु रखते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद बेनक्रॉफ्ट के ऊपर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा, जिसके बाद उन्होंने खुद के ऊपर लगे इन आरोपों को कबूल भी कर लिया था।

वहीं इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बचे हुए दिनों में क्रमश: कप्तान और उप कप्तान के पद से हटा दिया गया है। अब विकेटकीपर टिम पेन तीसरे टेस्ट मैच में बाकी बचे दो दिन कप्तान पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही स्मिथ के ऊपर चौथे मैच के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। वहीं उनके ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं स्मिथ को आईपीएल में भी जोरदार झटका लगा है। उनसे राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी छीन ली गई है। अब उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम के नए कमान होंगे।

बॉल टैंपरिंग विवाद में पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि गेंद छेड़छाड़ प्रकरण आस्ट्रेलियाई टीम के लिये‘ बुरा सपना’ है। उन्होंने इस प्रकरण में लिप्त खिलाड़ियों की निंदा भी की है। आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान क्लार्क ने ट्वीट किया, ‘‘यह क्या है…. क्या मैं अभी सोकर उठा हूं। कृपया मुझे बताईये कि यह बुरा सपना है।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इस प्रकरण में अपनी प्रतिक्रिया नहीं छुपायी, उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम की यह धोखााधड़ी करने की पूर्व नियोजित योजना थी।’’