RCB vs CSK IPL 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: आईपीएल 2024 का रोमांचक मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के मैच के साथ ही सीजन की शुरुआत भी हुई थी। प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला इसी मैच से होना है। एक तरफ चेन्नई की टीम है जिसका सफर नए कप्तान ऋतुजरात गायकवाड़ के आने के बाद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वहीं आरसीबी की टीम ने लगातार छह मैच हारने के बाद लगातार 5 मैच जीतकर वापसी की।
आरसीबी की बल्लेबाजी सेट नजर आती है। फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे वहीं रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर आएंगे। ग्लेन मैक्सवेल की वापसी होगी जो कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक आएंगे। आरसीबी कर्ण शर्मा और स्वपनिल सिंह को एक साथ मौका नहीं दे सकती है। ऐसे में स्वपनिल की जगह वी विशक को लाया जा सकता है। अगर मैच में बारिश का खलल होता है तो आरसीबी कर्ण शर्मा की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दे सकती है।
आरसीबी बनाम सीएसके संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वी विशाक, कर्ण शर्मा/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई के लिये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भी उपयोगी पारियां खेली है। अजिंक्य रहाणे फॉर्म में नहीं है, उन्हें ड्रॉप किया जा सकता हैं। पिछली चार पारियों में नाकाम रहे शिवम दुबे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम मोइन अली की जगह डेरिल मिचेल को मौका दे सकते हैं। चिन्नास्वामी की छोटी बाउंड्री वाले मैदान पर वह बतौर हिटर कमाल कर सकते हैं।
सीएसके संभावित प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, महेष थीक्षाना, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट प्लेयर – सिमरजीत सिंह