पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई एशिया कप 2025 से ठीक पहले ट्राई सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना मेजबान यूएई के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच रात 8.30 बजे शुरू होगा।
इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान के साथ हुआ था और इस मैच में सलमान आगा की कप्तानी में इस टीम को 39 रन से जीत मिली थी। इस जीत के बाद पाकिस्तान के 2 अंक हो गए थे और अब एक बार फिर से पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो जीत की लय को बनाए रखे।
पाकिस्तान की टीम पहला मैच जीतकर काफी उत्साहित होगी और इस टीम के लिए यूएई को हराना आसान होगा क्योंकि यूएई की टीम पाकिस्तान के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। हालांकि यूएई अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेगी, लेकिन पहले मैच में पाकिस्तान ने जिस तरह का खेल दिखाया खास तौर पर इस टीम के गेंदबाज काफी प्रभावी साबित हुए। भारत में आप पाकिस्तान और यूएई का मैच किस तरह से देख सकते हैं आइए जानते हैं।
पाकिस्तान बनाम यूएई टी20 इंटरनेशनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच 30 अगस्त को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे शुरू होगा।
पाकिस्तान बनाम यूएई टी20 मैच में टॉस कब होगा?
पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मैच का टॉस भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे किया जाएगा।
पाकिस्तान बनाम यूएई टी20 मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
पाकिस्तान बनाम यूएई टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode (फैनकोड) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पाकिस्तान बनाम यूएई मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
पाकिस्तान बनाम यूएई टी20 मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा।
पाकिस्तान की टीम
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, हुसैन तलत, हसन अली, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।
संयुक्त अरब अमीरात की टीम
मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, एथन डिसूजा, ध्रुव पाराशर, जुनैद सिद्दीकी, हैदर अली, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद रोहिद खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, अर्यांश शर्मा, सगीर खान