INDIA VS PAKISTAN: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने एक बातचीत में विराट कोहली और बाबर आजम में कौन बेहतर है, इसे लेकर अपना फैसला सुनाया। जब उनसे उनकी पसंद का नाम पूछा गया, तो उन्होंने बाबर को चुना, लेकिन कोहली को लेकर एक विशेष टिप्पणी की।

सवाल के जवाब में सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘ओह… निश्चित रूप से मैं बाबर तो चुनूंगा… लेकिन विराट भी मेरे दिल के बहुत करीब है। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनत जयसूर्या ने भी इन दोनों शानदार क्रिकेटर्स के बारे में अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट कोहली पसंद हैं। वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मेरे बेटे के भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं।’

बाबर आजम ने जब से तीनों फॉर्मेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर प्रसिद्धि हासिल की है, तब से उनकी तुलना भारत के विराट कोहली से होने लगी है। क्रिकेट प्रशंसक कोहली को क्लासिक कवर ड्राइव लगाते देखना चाहते हैं। बाबर के तरकश में भी शानदार कवर ड्राइव है। दोनों ने विश्व क्रिकेट में अभूतपूर्व पारियां खेली हैं। यह बात ‘कोहली बनाम बाबर’ बहस को आगे बढ़ाती है। दोनों के बीच तुलना होती है और प्रशंसक यह साबित करने के लिए आंकड़े लेकर आते हैं कि दोनों में कौन बेहतर है।

टी 20 एशिया कप से पहले, बाबर ने कोहली के लिए ट्वीट कर सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था। विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद गुरुवार 8 सितंबर 2022 को पहली बार यानी 1020 दिन बाद तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली और अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक भी था।

यार… जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी दोनों ही खतरनाक हैं: सकलैन मुश्ताक

सकलैन मुश्ताक ने स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को बेहद खतरनाक गेंदबाज करार दिया। सकलैन मुश्ताक से पूछा गया था कि जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में कौन बेहतर है। इस पर उन्होंने कहा, ‘ओह… बुमराह या शाहीन अफरीदी। यार वैसे देखो दोनों ही खतरनाक हैं।’

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘तुमने बहुत मुश्किल में डाला है। मैं यह समझता हूं कि अगर दोनों एंड पर बॉलिंग होनी है तो फिर दोनों ही आएंगे ना एक-एक एंड से। बुमराह और शाहीन की अगर बात करते हैं तो मैं यही कहूंगा कि भाई दोनों एंड से बॉलिंग होती है। एक से बुमराह करे, एक से शाहीन करे, मजे ही मजे हैं।’

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में कौन पसंद के सवाल पर सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘निश्चित रूप से सचिन।’ इसी तरह उन्होंने नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को चुनने पर अश्विन का नाम लिया। सकलैन मुश्ताक ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें ऑफ स्पिन से ज्यादा दूसरा और व्हाइट बॉल क्रिकेट से अधिक रेड बॉल क्रिकेट पसंद है।

वसीम अकरम और वकार यूनुस में कौन बेहतर के सवाल पर उनके मुंह से निकला, ‘लड़ाई कराओगे क्या आप?’ फिर बोले, ‘मैं नाम तो वसीम अकरम को लूंगा, फिर हंसते हुए कहा, वकार भाई आप नहीं छोड़ेंगे मुझे।’