Road Safety World Series T20 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के उद्घाटन मुकाबले में 10 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना पाई।
इंडिया लीजेंड्स की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 42 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने 17 जून 2014 को ढाका के मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ महज 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे। स्टुअर्ट बिन्नी ने उस मैच में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड भी तोड़ा था। वह वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 6 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था।
इस मैच की बात करें तो छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए यूसुफ पठान ने एक चौके और 4 छक्के की मदद से 15 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा ओपनर नमन ओझा 4 चौके की मदद से 18 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सचिन तेंदुलकर 16 रन बनाकर आउट हुए।
सचिन ने अपनी 15 गेंद की पारी में 2 चौके लगाए। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय सुरेश रैना ने 33 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंद में 4 चौके और एक छक्का लगाया। युवराज सिंह 8 गेंद में 6 रन ही बना पाए। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से 24 अतिरिक्त रन बनाए।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की पारी की शुरुआत अच्छी रही। उसने 5.5 ओवर में 43 रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद नियमित अंतराल उसके विकेट गिरते रहे। कप्तान जोंटी रोड्स ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। वह 5 चौके और एक छक्के की मदद से 27 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए।
जोंटी रोड्स के अलावा साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के ओपनर एंड्रयू पुट्टिक ने 23 गेंद में 24 और विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वान विक ने 24 गेंद में 26 रन बनाए। अलविरो पीटरसन 9 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैक्स रूडोल्फ 14 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
इंडिया लीजेंड्स की ओर से राहुल शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। मुनाफ पटेल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इरफान पठान ने 29 रन और युवराज सिंह ने 7 रन देकर 1-1 विकेट लिया।