चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला गया मैच उनका आखिरी मैच था। धोनी पूरे सीजन में घुटने के दर्द में खेले। इसी कारण यह खबरें आ रही हैं कि अगल सीजन खेलना मुश्किल होगा। इन सब खबरों के बीच धोनी ने भी अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही।
आसान नहीं है फिट रहना
धोनी ने दुबई आई के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘खुद को फिट रखना सबसे मुश्किल काम है। मैं पूरे साल क्रिकेट नहीं खेलता हूं। तो मुझे फिट होना होता है। आईपीएल में मैं ऐसे युवा खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा होता हूं जो कि फिट हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। प्रोफेशनल स्पोर्ट्स आसान नहीं है। आपको उम्र पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलता है।’
सोशल मीडिया से दूर रहते हैं धोनी
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको खेलना है तो आपको फिट होना होगा। उम्र किसी पर रहम नहीं करती है। अपनी खाने की आदतें, ट्रेनिंग पर ध्यान देना होता है। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं इसलिए मेरा ध्यान भटकता नहीं है।’
इज्जत कमानी पड़ती है
धोनी ने यहां यह भी कहा कि सम्मान कमाना पड़ता है वह ऐसे ही नहीं मिलता। उन्होंने कहा, ‘आप उतार-चढ़ाव के दौरान उदाहरण बनकर कप्तानी करते हैं, क्योंकि जब आप सफल होते हैं तो यह कहना बहुत आसान होता है कि हम यही करते हैं। लेकिन जब कठिन समय होता है तब सही मायनों में परीक्षा होती है और तभी आ सम्मान हासिल करते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उन लोगों का सम्मान कमाने की जरूरत है, जिनकी आप कप्तानी कर रहे हैं। आप सम्मान की डिमांड नहीं कर सकते या इसके लिए इसे हासिल करना होता हैअगर मैं किसी कुर्सी पर बैठा हूं तो मुझे वो आदर हासिल करना होगा।’