मोहम्मद शमी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक की आलोचना की है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह को रिवर्स स्विंग कराने पर सवाल उठाए थे। सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के बाद इंजमाम ने दावा किया था कि किसी गेंदबाज के लिए मैच में 14वें या 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग कराना मुश्किल होता है।

यह पहला ऐसा मौका नहीं था जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय गेंदबाज को लेकर ऐसी बात कही गई हो। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा हुआ था। कहा गया था कि गेंद में चिप होने की वजह से मोहम्मद शमी को विकेट मिल रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज ने यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो पर इसे लेकर बयान दिया। उन्होंने इन बातों को कार्टूनगिरी बताया। साथ ही कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएंगे तो तीनों बॉल लेकर जाएंगे। पंचायत में इसे काटकर देखेंगे कि अंदर क्या है।

एक नमूना और खोदकर दिया है

पाकिस्तान से भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आने वाली प्रतिक्रिया पर मोहम्मद शमी ने कहा, ” वो लोग न तो कभी हमसे खुश थे और न होंगे। वर्ल्ड कप में मुझे दूसरे टाइप की बॉल दी जा रही थी। मैंने एक इंटरव्यू में बोला है कि उस बॉल के काट के पहले हम… मेरे पास रखी है मैन ऑफ द मैच वाली। अगर ऐसा कोई प्लेटफॉर्म बना तो मैं उसको जरा खोलकर जरूर दिखाऊंगा कि डिवाइस है या नहीं है। अभी फिर आया है। अभी आया है एक और। एक नमूना और खोदकर दिया है इन्होंने कि वो अर्शदीप ने बॉल रिवर्स कैसे करा दी?”

आप करते हो तो आप कलाकार हो

शमी ने कहा, “इंजमाम भाई से एक ही चीज बोलना चाहूंगा मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं कि अगर आप उस स्किल को करते हो तो आप कलाकार हो। अगर दूसरा करता है तो क्या बोलेंगे आप उसको? उसको चक्कूगिरी बोलेंगे आप या बॉल से छेड़छाड़ बोलेंगे। जब आप वही चीज कर रहे हैं तो वो बॉल से छेड़छाड़ नहीं है। जो उनके खिलाफ परफॉर्म करेगी टीम वो वहां पर टारगेट होती ही हैं। इंडिया-पाकिस्तान का 36 का आंकड़ा रहता ही है, लेकिन मैं उम्मीद ही नहीं करता कि आप एक्स प्लेयर होके, इतने बड़े प्लेयर होने के बाद ऐसी बात बोलते हैं।”

वसीम भाई ने समझाया था

शमी ने कहा, “मेरी जो वर्ल्ड कप वाली 2023 में जो बात बोली थी वो दो दिन पहले वसीम भाई ने समझाया था कि अंपायर बॉल लेकर आते हैं। वो चूज करते हैं। वो बॉल अंपायर को दी जाती है। अंपायर वहां से ही ग्राउंड पर लेकर जाता है। वो चीज उन्होंने समझाई थी। उसके बाद इन्होंने डिवाइस लगा दी मेरी गेंद में। मान लो मैंने डिवाइस से बॉल फेंक दिया। बटन उलटा डब गया। मैंने इनस्विंग डाली और आउट स्विंग हो गई तो इधर से चौका हो जाएगा बिना लगे। या मैंने आउट स्विंग डाला बटन दब गया इधर का तो किधर गई बॉल। क्या भरोसा है कि बॉल ऐसे ही जाएगी। ये कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है। ये पब्लिक को वेबकूफ बनाने वाली बात है। अगर यही स्किल पर ध्यान दोगे न आप तो ज्यादा बेटर कर सकते हो।”

रिवर्स स्विंग पर बोले मोहम्मद शमी

शमी ने कहा,” रिवर्स कोई ऐसी चीज नहीं है आप उसको चाकू से काटोगे या घिसकर लाओगे तभी रिवर्स बनेगी। जब स्क्वायर ड्राई होती है न तो रिवर्स खुद हो जाती है बॉल। बस बॉल को अच्छा मेनटेन करना होता है। बॉल को अच्छा बनाना पड़ता है। साइन तरीके से करना पड़ता है तब रिवर्स बनती है। ये उनको भी पता है और ये दुनिया को भी पता है।

आपने ही छेड़छाड़ की है

शमी ने कहा, “अगर उनको लगता है कि 15 ओवर में हमने या अर्शदीप ने गेंद के साथ कुछ किया तो 40 कैमरे के साथ कोई नहीं करेगा छेड़छाड़। आज की डेट में तो कोई नहीं करेगा। अगर कोई है तो भाई पकड़ लो और बता दो कि इसने किया है। दूसरी चीज अगर आपको लगता है कि छेड़छाड़ हुई है तो आपने ही सबसे पहले छेड़छाड़ की है। पकड़े भी गए हो। दूसरे को टारगेट करना क्यों जरूरी समझते हो। या तो अपनी कमियां ढूंढ़ते हैं बचाने के लिए कि हमारी कमी छुप जाए। सलेक्शन सही करो न। टीम अच्छी भेजो न बन जाएगी। टैलेंट तो है।”

चिप वाली बॉल लेकर जाएंगे मोहम्मद शमी

शमी से कहा गया कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी है वो जाएं तो बता दें कि रिवर्स स्विंग कैसे होती है। इस पर शमी ने कहा,” हां मैं बताउंगा। बॉल लेकर जाऊंगा साथ। उसपर लिखा हुआ है सब कि कौन से मैच कि बॉल है। तीनों बॉल ले जाऊंगा। मेरे पास हैं, जिससे विकेट सबसे ज्यादा ली हैं। बीच पंचायत में रखूंगा उसको 10-20 लोगों को बिठाकर। बोलूंगा कौन सी बॉल काटनी है। ये बताओ फिर उसमें से खोजेंगे कुछ निकले तो।”