महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई के खिलाफ मैच हार गई। इस मैच में चेन्नई की टीम को मुंबई के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में हार के बाद चेन्नई की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के हार का कारण बताया।धोनी ने मैच के बाद कहा कि हमारे बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट सिलेक्शन हमारी हार का कारण बना। चेन्नई की टीम की यह मुंबई के खिलाफ लगातार चौथी हार है। धोनी ने कहा कि मैच में किसी को तो हारना ही था, हमारे तरफ से चीजें सही नहीं हुई। खासकर बल्लेबाजी खराब रही। हमें परिस्थितियों को जल्दी जान लेना चाहिए था। यह हमारा घरेलू मैदान था यहां हमने पहले ही 6-7 गेम खेल चुके हैं। हमें पिच के बारे में जानना चाहिए था। हमें यह पता लगाना चाहिए था कि क्या गेंद बल्ले पर आ रही है या नहीं। मुझे लगता है बल्लेबाजों को और अच्छा करना चाहिए था। ये सारी चीजें थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।

बता दें कि चेन्नई की टीम को शुरुआती झटके लगे जिसके बाद टीम संभल नहीं पाई। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस छह रन बनाकर राहुल चाहर के शिकार बने। इसके बाद चौथे ही ओवर में जयंत यादव ने सुरेश रैना (5) को पवेलियन की राह दिखाई। मुंबई की टीम ने चेन्नई को उबरने का मौका नहीं दिया क्रुणाल पांड्या ने छठे ओवर में चेन्नई को तीसरा झटका दे दिया। उन्होंने शेन वॉटसन को दस रन पर आउट किया। हालांकि मुरली विजय ने थोड़ा दम दिखाया और टीम के लिए 26 रन बनाए। वहीं, इस मैच में धोनी ने नाबाद 37 रन बनाए जबकि अंबाती रायडू ने 42 रन की पारी खेली।

धोनी ने कहा कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन ऐसा लगता है कि हम अलग-अलग मैचों में एक समय पर अच्छा खेल पाए।वहीं, बल्लेबाजों ने वो शॉट्स खेले जो नहीं खेलने चाहिए थे। हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो परिस्थितियों को पहले ही समझ सकते हैं। उम्मीद है हम अगले मैच में अच्छा करेंगे।