आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल मार्श और एडम मार्करम की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 204 रन का टारगेट दिया। मुंबई ने मैच जीतने की कोशिश की, लेकिन सूर्यकुमार की शानदार पारी के बावजूद ये टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना पाई और उसे 12 रन से हार मिली।
मुंबई को इस मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हार्दिक को खुलकर नहीं खेलने दिया और मैच बचा लिया। वहीं दूसरी तरफ इस जीत के साथ ही लखनऊ के अब 4 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। मुंबई की ये चौथे मैच में तीसरी हार रही और ये टीम 2 अंक के साथ 7वें स्थान पर है।
Indian Premier League, 2025
Lucknow Super Giants
203/8 (20.0)
Mumbai Indians
191/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 16 )
Lucknow Super Giants beat Mumbai Indians by 12 runs
मुंबई की पारी, सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
मुंबई की टीम को पहला झटका आकाशदीप ने विल जैक्स को 5 रन पर आउट करके दिया जबकि शार्दुल ठाकुर ने रयान रिकेल्टन को 10 रन पर आउट करके मुंबई को दूसरा झटका दिया। नमनधीर ने 24 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और दिग्वेश की गेंद पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और वो फिर 67 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए और रिटायर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए शार्दुल, आकाशदीप, आवेश खान और दिग्वेश ने एक-एक विकेट लिए।
लखनऊ की पारी, मार्श व मार्करम ने लगाए अर्धशतक
मिचेल मार्श ने बेहतरीन पारी खेली और 31 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली और विग्नेश पुथुर की गेंद पर आउट हो गए। निकोलस पूरन को 12 रन जबकि ऋषभ पंत को 2 रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने आउट किया। आयुष बदोनी ने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली और वो अश्विनी कुमारकी गेंद पर आउट हो गए। एडम मार्करम ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो 53 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर आउट हो गए। डेविड मिलर इस मैच में 27 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक पंड्या मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे और 5 विकेट चटकाए।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर।
मुंबई के इम्पैक्ट सब- तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान।
लखनऊ के इम्पैक्ट सब- रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह।
रोहित शर्मा मैच से बाहर, घुटने में लगी चोट
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि रोहित शर्मा को चोट लगी हुई है और इसकी वजह से वो इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा को मैच से पहले घुटने में अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी और इसकी वजह से वो लखनऊ में नहीं खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस की टीम
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, बेवोन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शीन कुलकर्णी।
लखनऊ ने अपने घरेलू मैदान पर रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 12 रन से हरा दिया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। लखनऊ के लिए शार्दुल, आकाशदीप, आवेश खान और दिग्वेश ने एक-एक विकेट लिए।
तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए, लेकिन वो रिटायर आउट हो गए और उनकी जगह क्रीज पर मिचेल सैंटनर आए। अब मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 22 रन बनाने हैं जो आसान नहीं लग रहा है।
मुंबई को जीत हासिल करने के लिए 18 गेंदों पर 40 रन बनाने हैं। क्रीज पर हार्दिक के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं। मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है।
आवेश खान ने सेट बैटर सूर्यकुमार यादव को 67 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। अब बैटिंग के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं।
मुंबई को यहां से जीत के लिए 30 गेंदों पर 61 रन बनाने हैं। उन्होंने 15 ओवर में 3 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। सूर्या और तिलक के बीच 41 गेंदों पर 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। सूर्या ने 33 गेंदों पर 53 रन बना लिए हैं।
मुंबई की टीम ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव अभी 46 रन जबकि तिलक वर्मा 12 रन पर खेल रहे हैं। जीत के लिए अब 42 गेंदों पर 79 रन की जरूरत है।
मुंबई की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 103 रन की जरूरत है। सूर्या अभी 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ तिलक वर्मा दे रहे हैं।
नमनधीर काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें 46 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने सूर्या के साथ मिलकर 35 गेंदों पर 69 रन की साझेदरी की। अब तिलक वर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए हैं।
नमनधीर और सूर्यकुमार बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और 7 ओवर में इस टीम ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं।
शुरुआती दो झटके के बाद मुंबई का संघर्ष जारी है और इस टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी नमनधीर और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 16 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी हो चुकी है।
मुंबई की टीम को पहला झटका आकाशदीप ने विल जैक्स को 5 रन पर आउट करके दिया जबकि शार्दुल ठाकुर ने रयान रिकेल्टन को 10 रन पर आउट करके मुंबई को दूसरा झटका दिया। इस टीम ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं।
लखनऊ की टीम ने मार्श और मार्करम की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए हैं। मुंबई को जीत के लिए 204 रन का टारगेट मिला है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए।
लखनऊ का छठा विकेट अब्दुल समद के रूप में गिरा जिन्हें बोल्ट ने 4 रन पर नमनधीर के हाथों कैच करवा दिया। अब क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आए हैं। लखनऊ ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं।
हार्दिक ने मार्करम को 53 रन पर आउट कर दिया और ये इस मैच में उनका तीसरा विकेट रहा। लखनऊ ने 18 ओवर में 177 रन बना लिए हैं और इस टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं।
मार्करम ने इस मैच में 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अभी उनका साथ डेविड मिलर दे रहे हैं। लखनऊ ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए हैं। विग्नेश ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया।
आयुष बदोनी ने 30 रन की पारी खेली और अश्विनी कुमार की गेंद पर आउट हुए। डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं। लखनऊ ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं।
मुंबई ने पूरन और पंत को जल्दी आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद मार्करन और बदोनी ने मिलकर लखनऊ की पारी को संभाल लिया है। दोनों बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं। 15 ओवर के बाद इस टीम ने 3 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।
12 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर आयुष बदोनी और एडन मार्कर मौजूद हैं। मार्करम अभी 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुंबई के कप्तान हार्दिक ने लखनऊ के कप्तान पंत को आउट किया। पंत ने 2 रन की पारी खेली और कैच आउट हुए। पंत पिछले 4 मैचों में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए हैं।
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने निकोलस पूरन को 12 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर कप्तान पंत आए हैं। लखनऊ की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं।
मिचेल मार्श ने 60 रन की पारी खेली, लेकिन विग्नेश पुथुर ने उन्हें आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए मार्करम के साथ मिलकर 76 रन की साझेदारी की। अब क्रीज पर निकोलस पूरन आ गए हैं।
मिचेल मार्श ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 6 ओवर के बाद इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं।
लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श बेहद तेज गति से बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने 15 गेंदों पर 26 रन बना लिए हैं। 3 ओवर में लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बना रहे हैं।
मुंबई के खिलाफ दूसरे ओवर में लखनऊ ने दीपक चाहर के ओवर में 15 रन बनाए। इस ओवर में मार्श ने दो बेहतरीन चौके लगाए। इस ओवर के समाप्त होने के बाद लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं।
लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने की। हार्दिक पंड्या ने पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद ट्रेंट बोल्ट को दिया। एक ओवर के बाद लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं।
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान।
विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर।