KXIP vs KKR, Highlights: आईपीएल के इस सीजन अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया है तो वह आंद्रे रसेल हैं। रसेल ने केकेआर को कई मैच अकेले दम पर निकाल कर जिताने का कारनामा किया है। रसेल का विकेट झटकने का मौका शायद ही कोई खिलाड़ी कभी गंवाना चाहेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच के दौरान मयंक अग्रवाल से एक बड़ी भूल हो गई। क्रिस लिन की तूफानी पारी और शुभमान गिल के अर्धशतक के बाद मैदान पर आंद्रे रसेल एक बार फिर विस्फोटक अंदाज में नजर आए। पंजाब को वापसी करने के लिए हर हाल में रसेल का विकेट हासिल करना था और तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने यह मौका भी बनाया। रसेल ने टाई पर दो छक्के लगाकर अपने हाथ खोले। इनमें से दूसरा छक्का हालांकि अग्रवाल के हाथ से छिटककर बाहर गया था। अग्रवाल अगर उस कैच को पकड़ लेते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।
टाई के बाद शमी ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद कार्तिक और गिल ने पंजाब को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। गिल ने अंत तक टीम को एक छोर से संभाले रखा। वहीं क्रिस लिन, रॉबि उथप्पा, आंद्रे रसेल और कप्तान दिनेश कार्तिक छोटे-छोटे रूप में टीम की जीत में अपना योगदान देते नजर आए।
Oops: Mayank drops & pops it over boundary https://t.co/WcoOWhuG4n
— amit kumar (@amitkum66253697) May 4, 2019
केकेआर की यह 13 मैचों में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गये हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिये उसे न सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की हार की भी दुआ करनी होगी। किंग्स इलेवन पंजाब 13 मैचों में आठवीं हार से प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।