इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालिफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। सनराइजर्स क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। एलिमिनेटर में बुधवार (21 मई) को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उनका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। एसआरएच की ओर से राहुल त्रिपाठी हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 55 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 32, पैट कमिंस ने 30 और अब्दुल समद ने 16 रन बनाए। इसके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) की ओर से मिचेल स्टार्क ने 34 रन देकर 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में 160 रन का टारगेट हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने बताया था कि उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस हारने के बाद खुश दिखे। उन्होंने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

IPL 2024, KKR vs SRH Ahmedabad Weather Report In Hindi

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Kolkata Knight Riders 
164/2 (13.4)

vs

Sunrisers Hyderabad  
159 (19.3)

Match Ended ( Day – Qualifier 1 )
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 8 wickets

Live Updates
17:20 (IST) 21 May 2024
IPL 2024, KKR vs SRH Qualifier 1 LIVE Cricket Score: हेनरिक क्लासेन का बोरिया-बिस्तर बांध सकते हैं सुनील नरेन

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा उन कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिन्हें ‘गेंदबाज’ सुनील नरेन के खिलाफ बढ़त हासिल है। हेनरिक क्लासेन को नियंत्रित करने के लिए मध्य और अंतिम ओवर्स में केकेआर अपने इस अनुभवी स्पिनर का इस्तेमाल कर सकता है। दरअसल, केकेआर के अन्य स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ हेनरिक क्लासेन का रिकॉर्ड बेहतर है।

16:51 (IST) 21 May 2024
IPL 2024, KKR vs SRH Qualifier 1 LIVE Score: भुवनेश्वर अहमदाबाद में बरपाते हैं कहर

सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 9 विकेट लिए हैं और 9 से भी कम रन दिए हैं।

16:42 (IST) 21 May 2024
KKR vs SRH, Qualifier 1 IPL 2024 LIVE Cricket Score: आंद्रे रसेल भी खोलना चाहेंगे खाता

कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक 4 आईपीएल मैच खेले हैं। उनमें से एक में भी आंद्रे रसेल को विकेट नहीं मिला है।

15:52 (IST) 21 May 2024
KKR vs SRH Qualifier 1: केकेआर और हैदराबाद के खिलाड़ियों को होगी थकान

सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके अहमदाबाद पहुंचने वाली केकेआर और सनराइजर्स को हालात के अनुकूल ढलने के लिये अधिक समय नहीं मिलेगा । दोनों ने आखिरी लीग मैच रविवार को ही खेला है। सनराइजर्स ने हालांकि पूरा मैच खेलकर पंजाब को हराया लेकिन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का मैच बारिश के कारण नहीं हो सका।

15:46 (IST) 21 May 2024
KKR vs SRH Qualifier 1: हारने वाली टीम को मिलेगा एक और मौका

पहला क्वालिफायर में हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। जो भी टीम आज हारेगी वह दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर के विजेता का सामना करेगी। वह मैच जीतने वह टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

15:04 (IST) 21 May 2024
KKR vs SRH Qualifier 1 Narendra Modi Stadium Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से स्पिनर्स को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है। इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। इस ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।

14:42 (IST) 21 May 2024
KKR vs SRH, Qualifier 1 IPL 2024 LIVE Cricket Score: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक नहीं खुला सुनील नरेन का खाता

सुनील नरेन का आईपीएल 2024 का सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है। हालांकि, उनकी असली अग्नि परीक्षा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगी। दरअसल, सुनील नरेन ने इस मैदान पर अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। इस पर उम्मीद है कि वह केकेआर के मैनेजमेंट और फैंस को निराश नहीं करेंगे।

14:40 (IST) 21 May 2024
KKR vs SRH Qualifier 1 Dream 11 Fantasy Tips: कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच की ड्रीम 11 प्लेइंग 11 नंबर 2: ट्रेविस हेड भी दिला सकते हैं ढेर सारे पॉइंट्स
  • विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, रहमानुल्लाह गुरबाज।
  • बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, वेंकटेश अय्यर।
  • ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, नितीश रेड्डी।
  • गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टी नटराजन, वरुण चक्रवर्ती।
  • कप्तान: ट्रेविस हेड।
  • उपकप्तान: आंद्रे रसेल।
  • 14:39 (IST) 21 May 2024
    KKR vs SRH Qualifier 1 Dream 11 Fantasy Tips: कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच की ड्रीम 11 प्लेइंग 11 नंबर 1: सुनील नरेन को बनाएं कप्तान
  • विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन।
  • बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, अभिषेक शर्मा।
  • ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नितीश रेड्डी।
  • गेंदबाज: पैट कमिंस, टी नटराजन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
  • कप्तान: सुनील नरेन।
  • उप कप्तान: नितीश रेड्डी।
  • 14:38 (IST) 21 May 2024
    SRH vs KKR Qualifier 1 Playing 11: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI

    पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

    पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में: ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितेश रेड्डी, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।

    इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अभिषेक शर्मा/विजयकांत व्यासकांत, उमरान मलिक, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स।

    14:37 (IST) 21 May 2024
    KKR vs SRH Qualifier 1 Playing 11: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI
  • पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
  • पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
  • इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: वैभव अरोड़ा/रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत।
  • 14:36 (IST) 21 May 2024
    SRH vs KKR Qualifier 1 Full Squad: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

    सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक मार्कंडेय, जे सुब्रमण्यन, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।

    14:36 (IST) 21 May 2024
    KKR vs SRH Qualifier 1 Full Squad: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

    कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंता चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर, चेतन साकरिया।