कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार 11 मई 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन पर आईपीएल 2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस (एमआई) से भिड़ेगी।

श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की कोशिश मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल कर अंक तालिका में अपने नाम के आगे Q (प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई) लिखवाने की होगी। वहीं, मुंबई इंडियंस सम्मान के साथ टूर्नामेंट से विदा होने के लिए खेलेगी।

IPL 2024, KKR vs MI Match Pitch Report: कोलकाता में 11 मई को बरसेंगे बदरा; पढ़ें पिच और वेदर रिपोर्ट

इससे पहले केकेआर और एमआई जब आखिरी बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिली थीं तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 169 रन का बचाव कर लिया था।

यही नहीं, केकेआर ने वानखेड़े स्टेडियम पर एमआई के खिलाफ 12 साल बाद जीत हासिल की थी। इस लेख में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे।

IPL 2024, KKR vs MI Dream 11

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाजी करने पर: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष राघवांशी, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

पहले गेंदबाजी करने पर: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष राघवांशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शंस: वैभव अरोड़ा/रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाजी करने पर: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला।

पहले गेंदबाजी करने पर: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, नुवान तुषारा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शंस: सूर्यकुमार यादव/नुवान तुषारा, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड, नमन धीर।

KKR vs MI Full Squads

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, नेहल वढ़ेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्जी, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंता चमीरा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन साकरिया, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर।