भारतीय टीम चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। इस मैच को जीतकर भारत के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का मौका है। छह वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीत भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली है। अब वह सीरीज हार नहीं सकता। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली खुद शानदार फॉर्म में रहते हुए टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और वह अभी तक इस सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं। चौथे वनडे से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा से सावधान रहने की नसीहत दी है। गावस्कर ने कहा, ”चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की टीम पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। पिंक जर्सी में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिंक जर्सी पहनने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम कोई भी मैच नहीं हारी है। टीम में एबी डिविलियर्स के आने से और मजबूती मिलेगी, विराट कोहली को यहां छोटी सी भी गलती भारी पड़ सकती है”।

sunil gavaskar
सुनील गावस्कर (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)

दक्षिण अफ्रीका के पास सीरीज में वापसी करने की काबलियत है, ऐसे में कप्तान विराट कोहली को सावधान रहना होगा। गावस्कर ने कहा, ”गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका हमेशा से मजबूत टीम मानी जाती रही है। मौजूदा समय में विराट कोहली को अगर कोई गेंदबाज परेशान कर सकता है तो वह कागिसो रबादा हैं। कोहली कागिसो रबादा को बाकी के बचे तीन मैचों में हल्के में लेने की भूल ना करें तो बेहतर होगा”।

बीते तीन वनडे मैचों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी वांडर्स की पिच पर कमाल दिखा सकते हैं। चौथा मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए अलग महत्व रखता है। यह पिंक वनडे होगा जो स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए खेला जाता है। पहला पिंक वनडे साल 2011 में खेला गया था और यह छठा पिंक वनडे होगा।