आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। महेंद्र सिंह की अगुवाई वाली टीम को रविवार को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हरा दिया टीम 13 में से 4 मैच हारकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब देखने वाली बात है कि क्या एमएस धोनी आगे भी खेलते और कप्तानी करते दिखाई देंगे?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने पिछले साल चेन्नई को अपना चौथा आईपीएल खिताब दिलाया, लेकिन मौजूदा सत्र की शुरुआत से पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने रवींद्र जडेजा को कप्तानी की कमान सौंपी, लेकिन ऑलराउंडर ने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ दी। धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली।

धोनी ने 2017 में टीम इंडिया के वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी और साल 2020 में इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद भी वह आईपीएल में चेन्नई की रीढ़ बने हुए हैं, लेकिन उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में कोई नहीं जानता। अगले सीज़न के लिए उनकी उपलब्धता बहस का विषय है और दिग्गज सुनील गावस्कर ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि धोनी चेन्नई के साथ जुड़े रहेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि वह बतौर प्लेयर जुड़े रहते हैं या मेंटर बनकर।

चेन्नई और गुजरात के बीच मैच के बाद गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने (धोनी) कहा, ‘आप मुझे येलो में जरूर देखेंगे’। अब ये प्लेयर यूनिफॉर्म होगी या कोई और येलो यह देखना बाकी है। मेरा मानना है कि वह एक मेंटर के रूप में टीम के साथ जुड़े रहेंगे। अगर वह टीम से जुड़े रहने के इच्छुक नहीं होते, तो उन्होंने कप्तानी वापस नहीं ली होती। “

गावस्कर ने आगे कहा, “कभी-कभी आप सफलता से ज्यादा असफलताओं से सीखते हैं। हो सकता है कि उस समय जडेजा की दुर्भाग्यपूर्ण चोट से पहले धोनी ने उनको अनुभव प्राप्त करने के लिए कुछ मैच दिए होते। मुझे विश्वास है कि वह निश्चित रूप से येलो में दिखेंगे। इसे लेकर कोई सवाल नहीं है।”