इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में 5 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले ही आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स वायरल फीवर से उबर चुके हैं और 5 मई को वह मुकाबले में वापसी करेंगे। प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल चेन्नई 8 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि आरसीबी 8 में से 5 मुकाबले गंवाकर पांचवें स्थान पर।
एबी डीविलियर्स ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें वह 1 बार नाबाद रहते हुए 56 के एवरेज से 152 रन बना चुके हैं। इस 6 पारियों में से 3 इनिंग में वह अर्धशतक जड़ चुके हैं। डीविलियर्स का बल्ला इस सीजन जमकर चल रहा है। वह अब तक 23 छक्के और 16 चौके लगा चुके हैं। इस बल्लेबाज ने आईपीएल के 11 सीजन में 135 मैच खेले हैं, जिसमें वह 39.09 के एवरेज से कुल 2496 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।
1 मई को खेले गए मैच में तेज गेंदबाज टिम साउदी (2/25) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने 31वें मैच मुंबई इंडियंस को 14 रन से हरा दिया था। उस मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन पर रोक दिया।
कोहली ने मैच के बाद कहा, “हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी। टूर्नामेंट के ऐसे समय पर यह जीत काफी महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ मैचों में हम चूक गए थे, हमें इस दो अंक की जरूरत थी। अगले चरण में क्वालीफाई करने के लिए टीम को प्रभावशाली प्रदर्शन करना होगा और अंक जुटाने होंगे। उन दो अंकों को हासिल करने के लिए हमें प्रभावशाली प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। हमारा इरादा अच्छा था और परिणाम हमारे पक्ष में रहा। हमें इस आत्मविश्वास को आगे भी बरकरार रखना होगा।”