Kolkata vs Chennai IPL 2023 Prediction Playing 11 in Hindi आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में आज सीजन की मोस्ट फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के पास आज प्वॉइंट टेबल टॉप करने का अच्छा मौका है, क्योंकि सीएसके अभी अंक तालिका में 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है और उसके 8 पॉइंट हैं। अगर चेन्नई आज केकेआर को मात दे देती है तो 10 पॉइंट के साथ वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। साथ ही जीत की हैट्रिक भी पूरी कर लेगी।
जीत की पटरी पर लौटेगी केकेआर की गाड़ी?
चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले दोनों मैच जीती है। आखिरी मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया था तो वहीं उससे पहले उसने आरसीबी के खिलाफ 8 रन से जीत दर्ज की थी। केकेआर की टीम अंक तालिका में अभी 8वें पायदान पर है। केकेआर को 6 मैचों में अभी तक सिर्फ 2 जीत मिली हैं। कोलकाता पिछले तीनों मुकाबले हारी है। ऐसे में आज जीत की गाड़ी को पटरी पर लाना उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
IPL 2023: पढ़ें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के अपडेट्स
केकेआर के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड दमदार
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गे हैं, जिसमें से 17 में चेन्नई को जबकि 9 मैचों में केकेआर को जीत मिली है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। केकेआर के खिलाफ चेन्नई का जीत प्रतिशत एकतरफा है।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह