इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से पहला ओवर मोहसिन खान ने किया। चोट से जूझ रहे बाएं हाथ के इस गेंदबाज की लंबे समय बाद प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। सीजन में यह उनका दूसरा मैच था। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले थे, लेकिन बारिश के कारण मैच धुल गया और वह गेंदबाजी नहीं कर पाए।
आईपीएल 2022 में मोहसिन खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ में पहुंचने में उनकी भूमिका काफी अहम रही थी। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैच में 5.97 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे। ऐसे में जब गुजरात के खिलाफ वह गेंदबाजी के लिए आए तो लखनऊ ने भावुक ट्वीट किया। टीम ने इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहा कि कितनी बेसब्री से मोहसिन को खेलते देखने का इंतजार था।
शाहरुख खान की फोटो ट्वीट की
फ्रेंचाइजी ने शाहरुख खान की फोटो ट्वीट की। फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की यह फोटो है। इसमें उनके आखें नम होती हैं। इसका कैप्शन में लिखा, “आखिरकार मोहसिन फिर से गेंदबाजी करते हुए दिखे।” हालांकि, मोहसिन ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने पहले ओवर में 12 रन दिए। दूसरे ओवर में 22 रन दिए। तीसरे ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 8 रन किए और हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया। 14 की इकॉनमी से रन दिए।
क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या आमने सामने
गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच की बात करें तो आईपीएल इतिहास में पहली बार दो भाई बतौर कप्तान एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। केएल राहुल के बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या के हाथों में लखनऊ की कमान है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या है। आईपीएल 2022 से पहले दोनों भाई मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे।