आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लड़ाई के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने ट्वीट में इशारों-इशारों में किसी पर निशाना साधा और लिखा कि यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं। उन्होंने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का भी जिक्र किया है।

इसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि गौतम गंभीर का यह ट्वीट एक प्रमुख मीडिया संस्थान के मालिक को लेकर है। गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, “दबाव” का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता जताते हुए पेड पीआर कर रहा है। यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।” बता दें कि सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि अन्य लेगों के बीच बाचव के बाद मामला शांत हुआ।

क्या हुआ लखनऊ और आरसीबी के मैच में?

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बवाल लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक और आरसीबी के पूर्व कप्तान के बीच मैच के दौरान छींटाकशी के बाद हुआ था। लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान दोनों के बीच अनबन देखने को मिली। आरसीबी की जीत के बाद खिलाड़ियों के हाथ मिलाने के दौरान दोनों बीच गहमागहमी देखने को मिली। खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा।

गंभीर और कोहली की 100 प्रतिशत मैच फीस काटी गई

इसके बाद कोहली को लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स के साथ बातचीत करते देखा गया। गंभीर को मेयर्स को ले जाते देखा गया। इसके बाद गंभीर और कोहली के बीच अनबन हुई। आईपीएल ने तीनों पर कड़ी कर्रवाई की। गंभीर और कोहली की 100 प्रतिशत मैच फीस काटी गई। वहीं नवीन उल हक की 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई। आईपीएल में कोहली और गंभीर पहले भी अनबन देखा जा चुका है। साल 2013 में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान दोनों भिड़ गए थे, जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे।