रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर शिवम दुबे का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 46 गेंदों पर 95 रनों की नाबाद पारी खेली। इसकी मदद से चेन्नई ने 216 रनों का स्कोर खड़ा किया और सीजन की पहली जीत दर्ज की। महज दो हफ्ते के समय में वह टीम के लिए विलेन से हीरो बन गए।
31 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच था। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 34 रनों की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा ने 19 वें ओवर में गेंद शिवम को थाम दी। इसके बाद एवोन लुईस और आयुष बदोनी ने दाएं हाथ के इस मिडियम पेसर की जमकर खबर ली। ओवर में 25 रन बने और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।
मैन ऑफ द मैच रहे शिवम दुबे- इस मैच के लगभग दो हफ्ते बाद 14 अप्रैल को दुबे ने फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उनको ओपनर रॉबिन उथप्पा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 50 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली। शिवम ने अपनी पारी में 8 छक्का और पांच चौका लगाया और वह मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने यह पारी ऐसे समय पर खेली जब टीम को जीत की काफी जरूरत थी। चार में चार मैच हारकर टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर थी।
ऑरेंज कैप की रेस में बटलर को दे रहे टक्कर- शिवम दुबे सीजन के शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक 13 छक्का और 16 चौका लगा चुके हैं। स्ट्राइक रेट उनका 176.92 है और 51.75 की औसत से 207 रन बना चुके हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों यानी ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दो अर्धशतक की मदद से अबतक 207 रन बना चुके हैं। उनसे आगे जोस बटलर हैं। बटलर ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 207 रन बनाए हैं।